महाराष्‍ट्र में 17 लाख छात्र देंगे दसवीं की परीक्षा

मुंबई। महाराष्ट्र राज्य बोर्ड की दसवीं की परीक्षा ( Maharashtra State Board Exam) शुक्रवार से शुरू हो रही है। यह परीक्षा 22 मार्च तक चलेगी। इसमें मुंबई सहित राज्य के सभी नौ विभागों से 17 लाख, 813 परीक्षार्थी बैठ रहे हैं। इसमें 16 लाख, 41 हजार, 568 नियमित परीक्षार्थी हैं और ये नए पाठ्यक्रम और प्रश्न प्रारूप के तहत परीक्षा देंगे, जबकि 59 हजार, 245 परीक्षार्थी पुराने पाठ्यक्रम के मुताबिक परीक्षा देंगे।

बोर्ड की तरफ से परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। पेपर लीक होने से बचाने के लिए परीक्षा हॉल में प्रवेश को लेकर सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। पेपर शुरू होने के आधे घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। बोर्ड के सचिव डॉ. अशोक भोसले के मुताबिक, परीक्षा के लिए राज्यभर के 22 हजार, 244 स्कूलों के विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है।

उन्‍होंने बताया कि परीक्षा के लिए 4874 केंद्र बनाए गए हैं। नकल रोकने के लिए 252 उड़न दस्ते परीक्षा केंद्रों पर औचक दौरा करेंगे। परीक्षा के ऐन वक्त पर विद्यार्थियों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। विद्यार्थियों को सुबह की पाली की परीक्षा के लिए 10.30 बजे और दोपहर की पाली के लिए 2.30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है। इस बार नए और पुराने पाठ्यक्रम के तहत प्रश्न-पत्र होंगे। नए पाठ्यक्रम में द्वितीय और तृतीय भाषा अंग्रेजी और गणित (भाग 1 और 2) का एक ही प्रश्न-पत्र होगा। पुराने पाठ्यक्रम के तहत विद्यार्थियों के लिए पुराने प्रारूप में प्रश्न-पत्र होंगे। इसमें ए, बी, सी और डी चार सेट में प्रश्न-पत्र होंगे।

बोर्ड के मुताबिक, इस साल पुराने पाठ्यक्रम और प्रश्न-पत्र के प्रारूप के तहत अंतिम बार परीक्षा आयोजित की जा रही है, इसलिए अनुत्तीर्ण और पुनर्परीक्षार्थियों के लिए यह परीक्षा अहम है। बोर्ड ने विद्यार्थियों को आगाह किया है कि सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों पर प्रसारित होने वाली परीक्षा की समय सारिणी पर ध्यान न दें। बोर्ड की तरफ से स्कूलों को भेजी गई और वेबसाइट पर जारी परीक्षा की समय सारिणी ही मान्य है।

पिछले साल की तुलना में इस साल 64 हजार 563 अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। 2018 में 16 लाख, 36 हजार, 250 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। अगर किसी विद्यार्थी को परीक्षा का तनाव है, तो उसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन नंबर पर परामर्श देने के लिए 10 काउंसलर नियुक्त किए गए हैं। ये काउंसलर विद्यार्थियों को निराशा से दूर रखने में मदद करेंगे।

बीएल रुइया के मुख्याध्यापक सूर्यप्रकाश पाठक (Suryaprakash Pathak Headmaster of BL Ruia) के मुताबिक, परीक्षा के समय विद्यार्थी नई पुस्तक से पढ़ाई न करें। इससे उत्तर को लेकर भ्रम हो सकता है। बच्चों को परीक्षा से घबराने की जरूरत नहीं है। यह परीक्षा भी पिछली परीक्षाओं की तरह है। पूरे आत्मविश्वास से परीक्षा देने जाएं। दसवीं के जो विद्यार्थी पहली बार बोर्ड की परीक्षा दे रहे हैं, परिवार जन उनका मनोबल बढ़ाएं। संभव हो, तो अपने बच्चों के साथ परीक्षा केंद्र पर जाएं, जिससे परीक्षा देने जाते समय उन्हें कोई कठिनाई न हो।

अगर कोई विद्यार्थी मेडिकल अथवा अपरिहार्य कारणों से परीक्षा नहीं दे पाया, तो उसके लिए नियमानुसार परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए विद्यार्थियों को विभागीय बोर्ड कार्यालय को सूचित करना पड़ेगा। यह विशेष परीक्षा जिलास्तर पर 23 से 25 मार्च तक होगी।




 498 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *