कामगारों ने खान प्रबंधक को ससम्मान दिया विदाई

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। सीसीएल कथारा (CCL Kathara) क्षेत्र के कथारा कोलियरी में कार्यरत खान प्रबंधक को 22 अगस्त को स्थानीय कामगारों ने ससम्मान विदाई किया। खान प्रबंधक आनंद प्रकाश के रांची मुख्यालय स्थांतरण किए जाने के बाद कोलियरी प्रांगण में विदाई समारोह आयोजित कर सम्मान किया गया।

अपने विदाई समारोह में खान प्रबंधक आनंद प्रकाश ने कहा कि कथारा कोलियरी सीसीएल के सबसे प्रतिष्ठित और डीप माइंस के लिए जाना जाता है। इस कोलियरी में कार्य करना गौरव की बात है। यहां का टीम कल्चर बहुत ही प्रशंसनीय है। कार्य के दौरान उन्हें काफी गर्व महसूस हुआ। तकनीकी कारणों से कोयले का उत्पादन हम सब नहीं कर पा रहे थे जो काफी कष्टप्रद महसूस होता था। उन्होंने कहा कि कथारा का भविष्य उज्जवल है।

इच्छा शक्ति मजबूत कर कथारा में कार्य करना और योजना बने तो कथारा अगले 25 वर्षों तक लगातार अच्छा उत्पादन कर सकता है। ग्रामीणों के सहयोग से कथारा के विस्तारीकरण के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। वर्तमान परियोजना पदाधिकारी नवल किशोर दुबे अपने कड़ी परिश्रम से कथारा को आगे ले जाने में सफल होंगे। कथारा में मेरा सुखद क्षण मेरे जीवन की खास अनुभूति रहेगी। लोगों द्वारा मिला सम्मान उपहार के रूप में उन्हें सदा याद रहेगा।

इस अवसर पर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के सीसीएल सचिव सह कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि टीम भावना से कार्य करने से सफलता मिलती है और सीसीएल का सबसे गहरा खदान कथारा कोलियरी है। प्रबंधन कार्य योजना बनाकर यहां कोयला उत्पादन को आगे बढ़ाने में सफल हो सकता है।

उपस्थित लोगों ने खान प्रबंधक को माला तथा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से बेस वर्कशॉप प्रभारी रत्नेश कुमार,सबोर्डिनेट इंजीनियर अभिराम सिन्हा, आशीष चक्रवर्ती, मोहम्मद तैय्यब, अजय कुमार सिन्हा उर्फ दादा, तुलसी निषाद, संतोष सिन्हा, देवाशीष आस, पंचराम, मो. मुर्तजा मोहम्मद सनाउल्लाह सहित दर्जनों कामगारों ने खान प्रबंधक आनंद प्रकाश को भावभीनी विदाई दी।

 393 total views,  2 views today

You May Also Like