जलापूर्ती विभाग की लचर व्यवस्था पर उठे सवाल

कॉलोनियों के कार्यों की समीक्षा करेगी राकोमासं

दिलीप ठाकुर/ कथारा (बोकारो)। मौसम का मिजाज बदलते ही कथारा कोलियरी के रहिवासी कॉलोनियों में जल संकट गहराने लगा है। इसे देखते हुए राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (राकोमसं) के सचिव मोहम्मद फारूक के आवास पर वेद व्यास चौबे की अध्यक्षता में पेयजल के मुद्दे पर विशेष बैठक हुई। इस बैठक में 6 सदस्यीय एक टीम का गठन कर कथारा कोलियरी के कॉलोनियों का निरिक्षण किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार राकोमसं कथारा कोलियरी के सचिव मोहम्मद फारूक ने कहा कि जलापूर्ती विभाग के कर्मचारियों की लचर व्यवस्था के कारण हर साल की तरह इस वर्ष भी रहिवासी कॉलोनियों में जल संकट गहराने से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा की कॉलोनीवासियों को समय पर पानी नही मिलने से यहां के कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। सचिव ने कहा कि ड्यूटी से लौट कर आये कर्मचारियों को समय पर पानी नहीं मिलने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उनका कहना है कि पानी के बिना हर काम अधूरा है, उन्होंने कहा कि यही समस्या पूरे क्षेत्र की है।

जिसे अनदेखा कर संबंधित कर्मियों द्वारा सिर्फ काली कमाई पर ध्यान दिया जा रहा है। राकामसं के सचिव मोहम्मद फारूक ने कहा कि व्यवस्था रहते – व्यवस्थापकों की कमजोरियों के कारण समय पर पानी नही मिलता है। कोलियरी का एक्शन प्लान बरसो से बनता चला आया है लेकिन मूल समस्या जस का तस पड़ा है। सीसीएल द्वारा करोड़ो रुपया कोलियरी एवं कॉलोनियों पर खर्च कर चुकी है लेकिन मूल समस्या पानी, बिजली, सैनेट्री, हॉस्पिटल, रोड आदि की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं।

वहीं राकोमसं कथारा कोलियरी के अध्यक्ष वेद व्यास चौबे ने कहा कि यहां की सभी कॉलोनियों में हुए पिछले 5 वर्षों के लेखा- जोखा का जायजा लिया जाएगा। इस बैठक में गणेश गोप, इम्तियाज अहमद, मोहम्मद शमीम, कन्हैया राम, मोहम्मद नसीम, झाकस नुनिया, मंसूर खान, सी आर प्रसाद, राकेश कुमार, देवाशीष आस, मोहम्मद कलीम, लखन सिंह, गणेश महतो, जावेद अख्तर आदि गणमान्य मौजूद थे।




 324 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *