आखिर कब सुधरेगी बोकारो की जनता, पुलिस सुस्त जनता मस्त

जगह- जगह हो रहा है सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। ऐसा लग रहा है कि पिछले दो तीन दिनों से बोकारो थर्मल (Bokaro Tharmal) थाना क्षेत्र के कथारा (Kathara) चौक पर पुलिस सुस्त दिख रही है। शायद इसी का परिणाम है कि कथारा क्षेत्र में जगह जगह सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के साथ लोग खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं। यह हम नही कह रहे हैं बल्कि 4 मई को कथारा शिव मंदिर (Kathara Shiv Temple) के समीप का नजारा स्वंय बयां कर रहा है। ऐसे में वैश्विक महामारी नोवल कोरोनावायरस से किस प्रकार बचाव संभव है।

बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के कथारा शिव मंदिर गेट के समीप लॉक डाउन के बाद से ही कुछ फल व सब्जी विक्रेता दुकान लगाने लगे हैं। इसी कारण यहां आयेदिन खासी भीड़ जमा होती रही है। कोई भी खरीददार सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नही रखते। दिगर बात है कि मुस्लिम धर्मावलंबियों का त्योहार रमजान के कारण लोग फल आदि खरीदने यहां आते हैं। परंतु इसका तात्पर्य यह नहीं कि जिससे महामारी से बचाव को लेकर पुरा देश बीते लगभग डेढ़ माह से जिस परेशानी से जूझ रही है उसे किसी की भी गलती से नाकाम होने दिया जाए।

इसके पालन कराने का दायित्व पुलिस-प्रशासन के साथ साथ दुकानदारों व आमजनों का भी है, कि लाॅकडाउन की स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खरीददारी करे। ऐसे भी लगता है मानो पुलिस यहां अपने दायित्वों का निर्वाह में ढील दे के रही है। इसीलिए अधिकांश कथारा चौक पर चंद महिला व पुरुष सुरक्षा कर्मी ड्यूटी के नाम पर महज खानापूर्ति करने के लिए ही तैनात दिखते हैं। स्थानीय पुलिस आती जरूर है मगर पहले जैसी सख्ती ना दिखा कर गश्त के रूप में नजर आती है। ज्ञात हो कि किसी भी लड़ाई का हार व जीत आरंभ व अंत पर ही निर्भर करता है। वैश्विक महामारी नोवल कोरोनावायरस (Coronavirus) के खिलाफ महायुद्ध के अंतिम चरण में इस तरह की लापरवाही शायद ठीक नहीं है।

 364 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *