स्वतंत्रता दिवस पर तेनुघाट शहीद पार्क में किया गया वृक्षारोपण

प्रहरी संवाददाता/ तेनुघाट (बोकारो)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को तेनुघाट (Tenughat) स्थित शहीद पार्क में प्रशासन की ओर से वृक्षारोपण किया गया। तेनुघाट शहीद पार्क जो वर्षों से उपेक्षित था। अनुमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार सिंह के द्वारा उस की साफ सफाई कराई गई। मौके पर एसडीओ सिंह ने कहा कि यह तेनुघाट का मुख्य स्थल है। इसे लाइट एवं रंग बिरंगे फूलों के पौधे लगाकर सुसज्जित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तेनुघाट में पर्यटन के काफी आयाम है।

इसे विकसित किया जाएगा। उसी क्रम में यह शहीद पार्क सैलानियों को आकर्षित करेगा। बच्चों के लिए खेल के कई सामग्री लगाए जाएंगे। शहीद पार्क के देखरेख के लिए तेनुघाट ओपी प्रभारी को प्रतिनियुक्त किया गया। सरकारी कार्यालयों की तरह प्रतिदिन सुबह यहां तिरंगा फहराया जाएगा और शाम को ससम्मान उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्क को जल्द ही रंग रोगन कराकर आकर्षक लाईट से सजाया जायेगा। जिप सदस्य उस्मान अंसारी एवं तेनुघाट पंचायत के मुखिया रेखा सिन्हा ने भी शहीद पार्क की देखरेख साफ सफाई का जिम्मा उठाया।

वृक्षारोपण के समय तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम संजीत कुमार चंद्र, कार्यपालक दंडाधिकारी छवि बाला बारला, पेटरवार सीओ प्रणव अम्बष्ठ, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कुमार अनंत मोहन सिन्हा, हरिशंकर प्रसाद, सुभाष कटरियार उर्फ राजा जी, जिप सदस्य उस्मान अंसारी, तेनुघाट मुखिया रेखा सिन्हा, ओपी प्रभारी विजय प्रसाद सिंह, मुकेश कुमार, गोपाल जी, शिवम कटरियार, बिन्नी सिन्हा, सत्यम कटरियार, कौस्तुभ कृष, आर्या अरुण, तेनुघाट ओ पी के पुलिस बल, अनुमंडल कार्यालय के कर्मचारीगण सहित कई गणमान्य रहिव मौजूद थे।

 317 total views,  1 views today

You May Also Like