तेनु-बोकारो नहर को मरम्मत के लिए किया गया बंद

प्रहरी संवाददाता/ तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) को आपुरित एकमात्र जल श्रोत तेनु-बोकारो नहर मरम्मति के लिए बंद कर दिया गया है। इस बावत तेनुघाट सिंचाई विभाग के एसडीओ विजय कुमार ठाकुर ने 28 जुलाई को बताया कि तेनुघाट-बोकारो नहर को 27 जुलाई की दोपहर से बंद किया गया है। केनाल के 834, 850 और 854 चेन पर आउटलेट अवस्थित है। जिससे किसानों को खेती के लिए पानी दिया जाता है।

उसे सुव्यवस्थित करने के लिए केनाल बंद किया गया है। इसके बन जाने के बाद कृषकों के लिए खेत में पानी भेजना आसान होगा और कृषकों को खेती करने में भी सहजता होगी। साथ ही कैनाल के एक्वाडक्ट संख्या एक एवं सात में अंदर से जो सीपेज था उसे भी ठीक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जितनी जल्दी हो ठीक करवाया जाएगा। केनाल से बोकारो सेल (स्टील आथरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) को भी पानी भेजा जाता है। पानी बंद होने से सेल को भी परेशानी हो रही है।

 484 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *