छात्र संगठन एआईएसएफ ने मनाया 85वाँ स्थापना दिवस

विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में साड़म स्थित भाकपा पार्टी कार्यालय में 12 अगस्त को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन का 85 वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शरुआत महासचिव अफजल दुर्रानी ने झंडोतोलन कर किया।

स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दुर्रानी ने कहा कि एआईएसएफ देश का पहला छात्र संगठन है। इसकी स्थापना 12-13 अगस्त 1936 में लखनऊ के गंगा प्रसाद मेमोरियल हॉल में हुई। उस वक्त सम्मेलन की अध्यक्षता पंडित जवाहरलाल नेहरू एवं मोहम्मद अली जिन्ना ने की थी। तब राष्ट्र पिता महात्मा गांधी ने छात्रों को अखिल भारतीय छात्र संगठन की स्थापना को लेकर शुभ कामना संदेश भी दिया था।

दुर्रानी ने कहा कि शांति, प्रगति और स्वतंत्रता के नारो के साथ छात्रों ने इसकी स्थापना की थी। एआईएसएफ के क्रांतिकारियों ने आजादी के समय में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और आजादी के बाद शांति, प्रगति एवं समाजवाद का नारा दिया।

मोहम्मद दुर्रानी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपाई भी एआईएसएफ के सदस्य रहे हैं। वही एआईएसएफ के जिला सदस्य दानिश ने बताया कि रेलवे निजीकरण करके केंद्र सरकार ने छात्रों के साथ अन्याय पूर्ण काम किया है। प्रखंड अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने संगठन को मजबूत करने का और अपनी विचार को रहीवासियों तक पहुंचाने के लिए कई बातें कही।

प्रखंड सचिव सकिब अल हसन ने बताया कि सरकार नयी शिक्षा नीति को लागू कर गरीब रहिवासी छात्रों के साथ अन्याय कर रही है। कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष एहशान आलम, शाहिद रजा, शाहनवाज, नाहिद, गणेश कुमार, छोटू, अफजल हुसैन, दिलनवाज सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

 273 total views,  1 views today

You May Also Like