गोमिया अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी ने साड़म में संभाला मोर्चा

विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमिया थाना (Gomia Thana) के हद में साड़म व् आसपास में कोविड-19 वैश्विक महामारी का प्रकोप बढ़ते देखते हुए स्थानीय शासन ने सख्ती बरतना प्रारंभ कर दिया है। हर रोज संक्रमण का नया मामला झारखंड में बढ़ते देखा जा रहा है। वही मृत्यु दर के आंकड़े भी बढ़ रहा है। इन सब से आम जनता बेपरवाह हो चुके हैं।

इतने बेफिक्र होकर घूम रहे हैं कि जैसे कि कुछ हुआ ही ना हो। इन सब चीजों को देख 9 जुलाई को गोमियां के अंचलाधिकरी ओम प्रकाश मंडल ने खुद मोर्चा संभालते हुए साड़म बाजार में दुकानदारों को सख्त हिदायत दिया। तथा सख्त निर्देश दिया गया कि मास्क पहन कर सामान की बिक्री करें और जो ग्राहक मास्क नहीं पहने हो उन्हें सामान ना दे। साथ ही रहिवासीयो को भी मास्क पहनने और सैनिटाइजर का उपयोग करने के लिए कहा।

वही आने जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को भी मास्क पहनने की सख्त हिदायत दी। जो मास्क नहीं पहने थे उन्हें उठक बैठक भी करवाया गया और सख्त हिदायत देकर उन्हें छोड़ दिया गया। इस मुहिम में गोमियां थाना प्रभारी विनय कुमार अपने दल बल के साथ थे। मौके पर होसिर के मुखिया राम लखन प्रसाद भी मौजूद थे।

 378 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *