समाजसेवकों ने मवेशी खटाल पर चलाया सफाई अभियान

एस.पी.सक्सेना/ रामगढ़ (झारखंड)। कोरोनावायरस (Coronavirus) जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए जहां देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) एड़ी चोटी एक किये हैं। पूरा देश लाॅकडाउन के दौर से गुजरने को विवश है। वहीं झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) से पचास किलोमीटर दूर स्थित रामगढ़ जिला के समाजसेवकों की टोली जगह जगह सफाई व् रसायनिक जल का छिड़काव कर क्षेत्र को कोरोना मुक्त करने में लगे हैं।

इस कड़ी में 8 अप्रैल को समाजसेवकों क्रमश: हरिकेश वर्मा, चंदन सिंह, पुर्णिमा सिंह, पिंटू यादव, धर्मेंद्र यादव, बलमात यादव आदि ने रामगढ़ जिला के हद में गिद्दी ‘सी’ मवेशी खटाल तथा उसके आसपास के क्षेत्र में सेनिटाइजेशन कार्य किया। जिसमें खटाल की सफाई सहित नालियों तथा कुआं में ब्लिचिंग पाउडर युक्त जल का छिड़काव कर क्षेत्र को किटनाशक करने का काम किया। समाजसेवकों के इस पुनीत कार्य की चहूंओर सराहना हो रही है।

 301 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *