वैश्विक महामारी में गरीबों को खाना खिला रहे समाजसेवी इंदु शेखर

फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। कोरोना (Coronavirus) जैसी वैश्विक महामारी में जहां पूरे देश में लॉकडाउन लगा है वहीं अपनी दैनिक कमाई करके अपना तथा अपने परिवार का पेट भरने वाले लोगों के बीच भोजन की संकट हो गई हैं। इनकी मदद के लिए अपने स्वास्थ्य की परवाह ना करते हुए संकट की इस घड़ी में आगे आकर जरूरतमंदों की मदद का संकल्प के साथ पिछले कई दिनों से लगातार काम कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता सह समाजसेवी इंदु शेखर मिश्रा।

इनके सहयोग एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा सेवा कार्य नित्य प्रति दिन के चल रहा है। ताकि कोई भूखा ना सो सके। इसी कड़ी में 14 मई को बोकारो के सेक्टर 3, सेक्टर-4 एवं सेक्टर 5 में रह रहे 1000 से अधिक दिहाड़ी मजदूर, अभावग्रस्त एवं जरूरतमंद लोगो के बीच मोदी आहार के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया।

भोजन ग्रहण करने के लिए आए सभी लोगों को कोरोना वायरस संबंधित सावधानी व बचाव की कई जानकारियां भी देने के बाद उन्हें पर्याप्त दूरी में पंक्तिबद्ध कर भोजन वितरित किया गया। यहां मुख्य रूप से अपनी सेवा देने वालों में सांसद प्रतिनिधि अशोक कुमार वर्मा, रामसुमेर सिंह, नीरज कुमार एवं टीम इंदु के महत्वपूर्ण सदस्य श्याम शंकर झा, बिपीन कुमार, राजीव रंजन ठाकुर, कृष्णा कुमार, किशोर कुमार एवं कई युवा साथी गण की अहम योगदान रहा।

 295 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *