सामाजिक सुरक्षा योजना पेंशनधारियों का अगस्त माह का किया गया भुगतान

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत दिये जानेवाले विभिन्न पेंशन योजनाओं में से जिले के सभी लाभुकों को पीएफएमएस के माध्यम से अगस्त माह का भुगतान कर दिया गया है। उक्त बात की जानकारी 11 सितंबर को बोकारो (Bokaro) के सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रविशंकर मिश्रा ने दिया।

सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत विभिन्न पेंशन योजनाओं में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृधावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य वृधावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री आदिम जनजाति पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य एचआइवी/ऐड्स पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजना एवं स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना शामिल है। उक्त योजनाओं के तहत प्रत्येक लाभुको को कुल 1000/- रुपये की सहायता राशि दी जाती है। जिसमें अगस्त माह में कुल 85840 लाभुकों को भुगतान किया गया है।

सहायक निदेशक मिश्रा ने बताया कि योजनावार लाभुकों को भुगतान किया गया राशि निम्न प्रकार है:- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृधावस्था पेंशन योजना- इस योजना के तहत 39293 लाभुकों को भुगतान किया गया है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना-इस योजना के 11083 लाभुकों को भुगतान किया गया है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना- इस योजना के 764 लाभुकों को भुगतान किया गया है। मुख्यमंत्री राज्य वृधावस्था पेंशन योजना- इस योजना के 10309 लाभुकों को भुगतान किया गया है।

इसी प्रकार मुख्यमंत्री आदिम जनजाति पेंशन योजना- इस योजना के 121 लाभुकों को भुगतान कर दिया गया है। मुख्यमंत्री राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना- इस योजना के तहत 13907 लाभुकों को भुगतान कर दिया गया है। मुख्यमंत्री राज्य एचआईवी/ऐड्स पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजना- इस योजना के तहत 178 लाभुकों को भुगतान कर दिया गया है। स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना- इस योजना के तहत 10185 लाभुकों को भुगतान कर दिया गया है। मिश्रा के अनुसार जिन लाभुकों को पेंशन की प्राप्ति उक्त माह में नही हुई है वे 06542-222111 नंबर पर सम्पर्क कर सकते है। ताकि आवश्यक कार्रवाई किया जा सके।

 386 total views,  1 views today

You May Also Like