सरहचिया पंचायत मुखिया ने किया योजनाओं का शिलान्यास

ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। गोमिया प्रखंड के हद में तेनुघाट (Tenughat) तीन नंबर सरहचिया पंचायत मुखिया बिंदु देवी के द्वारा 4 सितंबर को विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर उपस्थित रहिवासियों ने मुखिया द्वारा किए जा रहे विकास कर्यो की सराहना की।

जानकारी के अनुसार सरहचिया मुखिया द्वारा कस्तूरबा विद्यालय में पीसीसी पथ का निर्माण (जिसकी लागत लगभग 1,83,000 रुपये), सरिता सिन्हा के घर से लेकर पीपल के पेड़ तक पीसीसी पथ का निर्माण (जिसकी लागत लगभग 1,70,000 रुपये), बस स्टैंड तेनुघाट शिविर संख्या तीन में चबूतरा निर्माण (जिसकी लागत लगभग 80,000 रुपये), तनिक प्रसाद के घर से लेकर अंतु सिंह के खेत तक पीसीसी पथ का निर्माण (जिसकी लागत लगभग 1,70,000 रुपये), झिरकी यादव टोला में पीसीसी पथ का निर्माण (जिसकी लागत लगभग 1,10,000 रुपये), झिरकी यादव टोला में चबूतरा निर्माण (जिसकी लागत 80,000 रुपये), चितरंजन प्रसाद के घर से लेकर राजन के घर तक नाली निर्माण का शिलान्यास किया गया।

इस दौरान मुखिया बिंदु देवी ने कहा कि बरसात के मौसम में बारिश का पानी जमा होने से बीमारियों का खतरा बना रहता है। इसलिए कॉलोनी निवासी को गंदगी से बचाव को लेकर नाली निर्माण किया गया। जिससे रहिवासी बीमारियों से बचे रह सके। शिलान्यास के अवसर पर मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य नागेश्वर यादव, उप मुखिया सविता डे, वार्ड सदस्य चंद्रशेखर झा, राहुल सिंह, समाजसेवी अरुण कुमार सिन्हा, द्वारिका तिवारी, धनंजय सिंह, दीपक झा, बशिष्ठ झा, गोविंद सिंह, कार्तिक सिंह, मुकेश कुमार, गुड्डू सिंह, पडारी कुमार, प्रदीप चौधरी, प्रमोद सिंह, भोला सिंह, योगेंद्र सिंह, दारा यादव आदि मौजूद थे।

 285 total views,  1 views today

You May Also Like