तेजस्विनी परियोजना का सात दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में नक्सल प्रभावित लोधी सहित सभी क्लस्टर सेंटरों में तेजस्विनी परियोजना द्वारा आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण 11 अगस्त को रंगा रंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया। क्लब में सात दिवसीय प्रशिक्षण दिलाकर समापन किया गया।

झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, महिला विकास समिति के तहत तेजस्विनी परियोजना के बैनर तले किशोरियों एवम युवतियों को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्तिकरण को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। प्रशिक्षण में किशोरियों एवम युवतियों को शिक्षा, खेल, संगीत, कविता, कोविड 19 के अलावा और कई तरह के प्रशिक्षण रहिवासी युवतियों को दिया गया। सभी को शपथ दिलाकर इसका समापन किया गया।

प्रशिक्षण में ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर अजय कुमार महतो, फील्ड को-ऑर्डिनेटर प्रीति कुमारी, प्रियंका वर्मा ने प्रशिक्षण के गतिविधियों का जायजा लिया। मौके पर कलस्टर को-ऑर्डिनेटर शत्रुधन महतो, अर्जुन कुमार महतो, जयन्ती कुमारी, पंकज पासवान, कुणाल, रीना, पुष्पा, आशा, सुनीता, रेणुका, लवली, रीना, अशोक, देवाशीष, रोहित, महावीर, वीणा, अलका आदि युवा प्रेरको का अहम योगदान रहा।

 421 total views,  1 views today

You May Also Like