कोविड-19 जांच अभियान के तहत सात स्थानों पर सैम्पल जमा

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro District Deputy Commissioner Rajesh Singh) के निर्देश पर 20 सितंबर को शहरी क्षेत्रों में मेगा जांच शिविर में का आयोजन किया गया। इसे लेकर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों व चौक-चौराहों पर जांच शिविर चलाया गया। उक्त सभी जांच शिविरों का निरीक्षण स्वयं चास एसडीओ शशिप्रकाश सिंह घूम-घूमकर भ्रमण व निरीक्षण किया। एसडीओ ने प्रति नियुक्त दण्डाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही मेडिकल टीमो का भी हौसला अफजाई किया।

इस अवसर पर कोरोना जांच कराने आये रहिवासियों से अनुमंडल पदाधिकारी चास शशिप्रकाश सिंह ने अपील किया कि सभी अपने आसपास रहने वाले लोगो को भी कोरोना जांच करवाने हेतु प्रोत्साहित करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आकर कोरोना का जांच करा सके। इससे कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को रोका जा सकेगा।

जिला सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक रविशंकर मिश्रा द्वारा गुमला बस्ती में घर-घर जाकर कोरोना जांच के लिए अपील कर जांच करवाया गया। यहां उन्होंने लोगों को मास्क का प्रयोग करने को कहा। उन्होंने गुमला बस्ती में पाया कि रहिवासी अपने घरों के बाहर पोस्टर भी लगाया है। जिसमें लिखा था कि बिना मास्क के अंदर आना मना है। अर्थात यह बहुत बड़ा संदेश स्थानीय रहिवासियों ने दिया। सहायक निदेशक मिश्रा स्वयं शहर के जनवृत नौ के रामडीह मोड़, वैशाली मोड़, मजदूर मैदान तथा अन्य जगहों पर घूम घूमकर निरीक्षण कर रहे थे। साथ में कर्मी पवन कुमार भी शामिल थे।

 372 total views,  2 views today

You May Also Like