उपायुक्त की अध्यक्षता में कोविड-19 व् पोषण अभियान कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित

चलेंगी कोविड बसें, कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को लाने ले जाने में होंगी इस्तेमाल, रहेंगी सभी सुविधाएं- उपायुक्त

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। COVID-19 अंतर्गत किये जा रहे कार्यों का समीक्षा में बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह ने कहा कि अधिक से अधिक सैंपलिंग किये जायें ताकि कोरोना संक्रमण फैलाव को रोका जा सके। वर्तमान में प्रत्येक दिन 1500 से 2000 के बीच सैंपलिंग किया जा रहा है।

उपायुक्त सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित बैठक में कहा कि जिला में दो कोविड बसें चलाई जाएंगी जो कोरोना पॉजिटिव को लाने ले जाने का कार्य करेंगी। बसें एम्बुलेंस जैसी सुविधाओं से लैस रहेगी ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने में परेशानी न हो। बस को 25 अगस्त की दोपहर हरी झंडी दिखाकर उपायुक्त बसों को रवाना करेंगे।

उपायुक्त ने कहा कि कोविड 19 का लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यदि जेल परिसर में कैदियों के बीच मामले की पुष्टि होती है तो प्रशासन द्वारा इसके लिए अलग से तैयारी की जा रही है। इसके लिए आई टी आई मोड़ के समीप कोविड जेल बनाया जा रहा है ताकि कैदियों को कोविड जेल में पूरी एसओपी के साथ रखा जा सके। इसके लिए भवन चिन्हित कर लिया गया है।

कैदियों को कैटेगरी के अनुसार कोविड वार्ड में रखा जाएगा। बाल सुधार गृह से 21 बच्चों का कोविड 19 पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद प्रशासन द्वारा बच्चों को रखने के लिए अस्पताल चिन्हित कर लिया गया है। जहां पर उन्हें शिफ्ट किया जाएगा।

कोरोना के बढ़ते मामले एवं सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हंस रेसीडेंसी, नीलकमल होटल तथा जायका रिसोर्ट में आइसोलेशन की सुविधा मुहैया कराया गया है। कोरोना पॉजिटिव अपनी सुविधानुसार राशि देकर रह सकते हैं। जहां उन्हें पूरी एसओपी के साथ रखा जाएगा। यहां ऑक्सिपल्स मशीन भी रखा जाएगा ताकि ऑक्सीजन की मात्रा को समय समय पर माप किया जा सके। पेड आइसोलेशन में केवल ए सिम्प्टोमैटिक को ही रखा जाएगा।

कोविड 19 के वैसे पॉजिटिव व्यक्ति जिनकी उम्र अधिक होगी या जिन्हें ज्यादा जरूरी होगा आईसीयू में रखना इसी को ध्यान में रखते हुए आईसीयू वार्ड को बढ़ाने पर भी बैठक में विमर्श किया गया। वर्तमान में बोकारो जनरल अस्पताल में 15 आईसीयू वार्ड सक्रिय हैं। साथ ही वेंटिलेटर की संख्या भी पर्याप्त रखने को कहा गया है। कोविड 19 में सैंपलिंग, पॉजिटिव केसेज इत्यादि का डेटा अपडेशन का कार्य लगातार जारी है।

इसपर उपायुक्त ने कहा कि इसे 100% अपडेट रखें। कैटेगरी के अनुसार रिपोर्ट भी सौपने को कहा गया। उपायुक्त ने कहा कि सभी सरकारी भवनों को सैनिटाइजेशन किया जाएगा। पब्लिक का आवागमन लगातार होता रहता है इस कारण सरकारी कार्यालयों को सैनिटाइज किया जाना अत्यंत आवश्यक है। बीएसएल, ओएनजीसी, इलेक्ट्रोस्टील, सीसीएल, चास नगर निगम के द्वारा पब्लिक हित से जुड़ी सभी सरकारी भवनों को सैनिटाइज किया जाएगा और यह निरंतर प्रक्रिया होगी। इसके लिए उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित को पत्र भी जारी किया जा रहा है। अस्पतालों में लगे सीसीटीवी कैमरों को जांच कर वस्तुस्थिति देखने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया। साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया कि चेकनाका पर सघन जांच अभियान जारी रखें।

पोषण अभियान योजना के कार्यान्वयन हेतु डिस्ट्रिक्ट कंवरजेंस कमिटी की बैठक उपायुक्त राजेश सिंह की अध्यक्षता में अपने कार्यालय कक्ष किया गया। बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक, निदेशक डीआरडीए सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास शशिप्रकाश सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो, तेनुघाट नीतीश कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स सहित अन्य उपस्थित थे।

 247 total views,  1 views today

You May Also Like