होल्डिंग टैक्स पर यथाशीघ्र लगे रोक- योगेंद्र

पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमिया (Gomia) प्रखंड के हद में घोषित नगर परिषद के कारण रहिवासियों को हो रही परेशानियों को देखते हुए पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर होल्डिंग टैक्स पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।

ज्ञात हो कि झारखंड सरकार द्वारा पूर्व घोषित 8 पंचायत को मिलाकर गोमियां नगर परिषद बनाया गया है। अभी तक चुनाव प्रक्रिया से नहीं गुजरी है। इस संबंध में गोमियां विधानसभा के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो (Yogendra Prasad Mahto) ने झारखंड के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गोमिया खंड (ख) में होल्डिंग टैक्स और उसकी वसूली पर तत्काल रोक लगाने की मांग किया। इधर गोमियां नगर परिषद के लिए होल्डिंग टैक्स लेने का कार्य चालू हो चुका है।

पूर्व की सरकार में यह अधिसूचना जारी की गई थी। उस वक्त भी स्थानीय 8 पंचायत के मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मिलकर यहां की परिस्थितियों से अवगत कराया और हजारों की संख्या में रहीवासियों का विरोध भी गोमियां प्रखंड कार्यालय पर किया गया था। तब नगर परिषद के विघटन करने की बात एक स्वर में उठी थी। वही बाइट 17 फरवरी को पत्र द्वारा नगर परिषद खंड(ख)को परिषद क्षेत्र से मुक्त करने का अनुरोध भी मुख्यमंत्री से की गई थी।

रहीवासियों की हालात और भावनाओं को देखते हुए नगर विकास विभाग को निर्देश दिया गया था कि इस संबंध में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। बीते 14 अगस्त को इस संबंध में बोकारो उपायुक्त से मिलकर विघटित करने की मांग की गई थी और 21 अगस्त को नवगठित नगर परिषद को विघटित करने की अनुशंसा भी की गई। इसके बावजूद कार्यपालक दंडाधिकारी के आदेशानुसार 24 अगस्त से होल्डिंग टैक्स वसूल करने की आम सूचना निकाली गई।

पूर्व विधायक ने कहा कि इस कोरोना काल में लोगों को जहां अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है। वहां इस पर अतिरिक्त बोझ डालना इस कोरोना काल में दुर्भाग्यपूर्ण है। रहिवासी परेशान है। ऐसे में 6 तरह के टैक्स कैसे भरेंगे? हालात को देखते हुए उन्होंने टेक्स वसूली पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है।

 665 total views,  1 views today

You May Also Like