सियारी में रहिवासियों को दिया गया जैविक खेती का प्रशिक्षण

प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में सियारी पंचायत में 9 अगस्त को संवाद संस्था के सहयोग से सागेन किसान सहकारी समिति द्वारा किसानों को जैविक खेती और कीट संरक्षण का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जैविक खाद बनाने एवं कीट मित्र दवा बनाने का प्रशिक्षण हजारीबाग से आये प्रशिक्षक राइस अनुसंधान केंद्र के राजकुमार, सुबोध प्रसाद एवं समिति के गुलाब चंद्रा द्वारा उपस्थित रहिवासियों को दिया गया।

प्रशिक्षण में जैविक खाद जीवम अमृतम एवं जीवम कीट मित्र का प्रयोगात्मक रुप से उपयोग के बारे में विस्तार पुर्वक बताया गया। कहा गया कि जैविक खेती को आगे बढ़ाने के लिए संवाद और सागेन किसान सहकारी समिति किसानों को आगे बढ़ाने का कार्य करेगा। कोरोना काल में किसानों का जैविक खेती के प्रति जागरूक करना तथा खेती के लिये पानी का संरक्षण करना जरूरी है।

मौके पर उपस्थित सभी रहिवासी किसानों को मास्क दिया गया, तथा प्रशिक्षण के बाद उन्नत किस्म का आम के पौधा दिया गया। प्रशिक्षण में दवार, उद्दा, सिंयारी, डुमरी के किसानो ने भाग लिया। प्रशिक्षण में सिंयारी मुखिया प्रतिनिधि निरू लाल मांझी, नारायण गोप, लालदीप सोरेन, छोटेलाल टुडु, फलजीत महतो, महेश मांझी, चांदमुनी, पार्वती सोरेन, रामवृक्ष सोरेन के अलावे नई पहल संस्था के अध्यक्ष मुनुलाल यादव, भुवनेश्वर प्रसाद, सुरेन्द्र राम आदि शामिल हुए।

 281 total views,  1 views today

You May Also Like