वर्षो से एक ही जगह जमे हैं क्षेत्रीय वित्त विभाग कर्मी व सहायक

प्रहरी संवाददाता/ बोकारो। सीसीएल कथारा (CCL Kathara) क्षेत्रीय वित्त विभाग कर्मी व क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं में सहायक कर्मी वर्षों से एक ही जगह जमे हैं। आश्चर्य की बात है कि प्रबंधन द्वारा इन कर्मियों को दुसरी जगहों पर स्थानांतरित करने के नाम पर केवल कोरम पूरा करने का अब तक कार्य किया जाता रहा है।

जानकारी के अनुसार कथारा क्षेत्र महाप्रबंधक कार्यालय के क्षेत्रीय वित्त विभाग में लगभग सभी कर्मचारी 15 से 20 वर्षों से क्षेत्रीय वित्त विभाग में ही कार्यरत हैं। जानकार बताते हैं कि वैसे कर्मचारी अपने उच्च अधिकारी के कमीशन एजेंट के रूप में कार्य कर रहे हैं। यहां खुलेआम कर्मचारियों द्वारा स्टीमेट से लेकर बील में फंड के नाम पर 2 से 5 प्रतिशत तक बतौर नजराना उसूल रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार यहां पेपर छूने तक से लेकर देखने का कमीशन निर्धारित है। मानो भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है और इस गंगोत्री में सभी भरपूर स्नान करने में लगे हैं। खास बात यह कि महज आई वास के लिए वैसे कर्मियों को इस टेबूल से बगल के टेबूल पर स्थानांतरित कर दिया जाता है। क्यों नहीं इन्हें परियोजनाओं में ट्रांसफर किया जाता है एवं परियोजना से एरिया अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है?

दूसरी ओर यही हाल क्षेत्रीय कार्यालय सहित क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत सहायकों एवं निजी सहायको की है। इन पदो पर कार्यरत सहायक और निजी सहायक दशकों से एक ही जगह जमे हैं। आखिर इन्हें स्थानांतरित क्यों नहीं किया जा रहा है अथवा प्रबंधन के पास इनके स्थांतरण की कोई नीति नहीं है?

 554 total views,  1 views today

You May Also Like