400 नाई व् पार्लर दुकानदारों के बीच राशन वितरण

साधनविहीन व जरूरतमंदों के बीच जिला प्रशासन सूखा खाद्यान्न का कर रही वितरण- उपायुक्त

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो (Bokaro) शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन के कारण नाई व् पार्लर दुकानदारों को उपायुक्त राजेश सिंह द्वारा 28 अगस्त को बोकारो हवाई अड्डा परिसर में सूखा राशन का वितरण किया गया। राशन वितरण के दौरान शहरी क्षेत्र के लगभग चार सौ से अधिक लोगो के बीच राशन का पैकेट दिया गया। जिसमे चावल, आटा, दाल, नमक, तेल सहित अन्य सामग्री शामिल था।

उपायुक्त सिंह ने कहा कि इस सहयोग से वैसे दुकानदारों की स्थिति में कुछ सुधार होगा। उपायुक्त सिंह ने कहा कि जिले के प्रत्येक गरीबों को सुखा राशन पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही साथ लॉक डाउन के प्रारंभ से ही जिले भर में साधनविहीन जरूरतमंदों के बीच जिला प्रशासन और अन्य संवेदनशील लोगों के द्वारा खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है।

मौके पर डीआरडीए निदेशक सादात अनवर ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा लगभग 400 लोगों के बीच सुखा राशन का पैकेट दिया गया। यह वैसे लोग हैं जिन्हें भोजन की समस्या है तथा वे निर्धन व गरीब किस्म के लोग हैं। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि ये वैसे लोग है जिन्हें राशन कार्ड भी नहीं। इस तरह के कार्य जिला प्रशासन के द्वारा लगातार किया जा रहा है। वितरण के दौरान चास के अनुमंडलाधिकारी शशिप्रकाश सिंह, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आर. पाठक सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

 285 total views,  1 views today

You May Also Like