वॉटर एटीएम लगाएगा रांची नगर निगम

रांची। पानी की दिक्कतों को दूर करने के लिए रांची नगर निगम (आरएमसी) ने शहर के 141 स्थानों पर वॉटर एटीएम लगाने का फैसला किया है। रविवार को हुई बैठक में नगर निगम ने यह फैसला लिया। यह वॉटर एटीएम राहगीरों, दिहाड़ी मजदूरों और रिक्शा चालकों के लिए लगाए जाएंगे।

आरएमसी ने पहले से ही दोरांडा, जालन रोड, मधुकाम, चुटिया और कांताटोली में पानी के लिए विशेष व्यवस्था की है जहां राहगीर पानी पी सकते हैं। यहां 7 रुपये में 20 लीटर पानी खरीदा जा सकता है, लेकिन यह व्यवस्था जरूरत के हिसाब पर्याप्त नहीं हैं। रांची के डेप्युटी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा, ‘पानी 6 इंच गहरे बोरवेल से निकाला जाता है और उसे छोटे ट्रीटमेंट प्लांट से साफ किया जाता है। दोरांडा और मधुकुम में लोग पानी खरीद पाते हैं, जबकि अन्य जगह वॉटर सिस्टम फंक्शनल नहीं है।’

उन्होंने कहा कि इस माध्यम से सिर्फ मिडल क्लास और गरीब लोगों को पानी उपलब्ध कराया जाता है, क्योंकि वे मिलरल वॉटर का पानी नहीं खरीद सकते। उन्होंने बताया, ‘अब हम 141 स्थानों में वॉटर एटीएम लगाने की योजना बना रहे हैं ताकि हम समाज के बड़े तबकों को पानी उपलब्ध करा सकें जो नलकूपों या हैंडपंप पर निर्भर हैं।’

 319 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *