नियम तोड़ने वालों के खिलाफ रांची जिला प्रशासन ने दिखाई सख्ती

  • संक्रमण को देखते हुए जांच टीम गठित कर बाज़ार एवं विभिन्न चौक चौराहों पर चला जांच अभियान
  • अनुमंडल पदाधिकारी की अगुवाई में गठित जांच टीम ने चलाया अभियान

एस.पी.सक्सेना/ रांची (झारखंड)। COVID-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रांची जिला प्रशासन द्वारा लगातार चौक चौराहों एवं बाज़ार के इलाकों पर नज़र रखी जा रही है। इस दौरान कोविड 19 के मद्देनजर जारी की गई दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने वाले दुकानों को नोटिस भी दिया जा रहा है। साथ ही क्षेत्र के 10 दुकानों को तीन दिनों के लिए चेतावनी दे कर बंद कर दिया गया। 29 जुलाई को रांची (Ranchi) के मेन रोड, लालपुर, एवं अन्य बाजार क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा टीम बनाकर जांच के लिए विशेष जांच अभियान चलाया गया। साथ ही, दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई।

जांच के दौरान सभी स्थानों पर पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की टीम द्वारा लोगों से कोविड-19 के दौरान लागू नियमों का पालन करने हेतु विभिन्न निर्देश दिए गए तथा जारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने की स्थिति में कार्रवाई की हिदायत दी गई।

10 दुकानों/शो रूम को किया गया बन्द

मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बलों की टीम द्वारा 29 जुलाई को कोविड 19 के संभावित प्रसार को ध्यान में रखते हुए रांची के भीड़ भाड़ वाले बाज़ारों में जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम को कई जगहों पर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया। जिसके पश्चात उन दुकानों को चेतावनी नोटिस दे कर तीन दिनों के लिए बन्द कर दिया गया। जिन स्टोर्स पर की गई कार्रवाई उनमें मुख्य रूप से कलकत्ता स्टोर, सिटी स्टाइल, नोरा फ़ोटो लैब, एल्युमीनियम हाउस, श्री नारायण भंडार, कृष्णा ग्लास शामिल है।

साथ ही ऐसे दुकानदारों या स्टोर्स जहां सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन एवं बिना मास्क के लोग पाए गए उन लोगों को नोटिस भी दिया गया। इन सभी जगहों पर आमज़ानों को बिना मास्क घर से बाहर नहीं निकलने एवं सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पूर्ण अनुपालन करने की भी सलाह दी गयी।

इस तरह के जांच अभियान लगातार चलाये जाएंगे-एसडीओ

अनुमण्डल पदाधिकारी लोकेश मिश्रा ने कहा कि,”राज्यभर में कोविड 19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में लापरवाही करने पर लोगों को इसका ख़ामियाजा भुगतना पड़ सकता है। इसके लिए आमजनों को घरों से कम से कम बाहर निकलना चाहिए साथ ही बहुत जरूरी होने पर मास्क लगा कर ही घरों से बाहर निकलें।

उन्होंने कहा कि, “कुछ जगहों से ऐसी शिकायतें भी आ रही थीं कि लोग सरकार द्वारा जारी जरूरी दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते देखे जा रहे हैं। जिसके बाद जांच टीम बना कर भेजी गई थी। इस दौरान कुछ दुकानदारों को नोटिस भी किया गया है एवं 10 दुकानों को तीन दिनों के नोटिस पर बंद कर दिया गया है।”

 312 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *