डीज़ल तस्करी के अवैध अड्डे पर सुरक्षा बलो की छापेमारी

भारी मात्रा में अवैध समाग्री बरामद

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो (Bokaro) जिला के हद में फुसरो बाजार के समीप सीसीएल ढोरी पांच नंबर धौड़ा स्थित फुसरो- कथारा (Phusro-Kathara) हीरक रोड के समीप सीसीएल की ज़मीन पर घर और होटल बना कर डीज़ल तस्करी का अवैध धंधा बेरोकटोक चलाया जा रहा था। रात के अंधेरे में ट्रकों से डीज़ल चोरी का गोरखधंधा चल रहा था।

इसका भंडाफोड़ 10 सितंबर को किया गया। ढोरी क्षेत्र के एसओ(ए) सुरेश सिंह एंव सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर उज्जवल रंजन के नेतृत्व में सीआईएसएफ जवानों एवं सीसीएल सुरक्षा गार्ड के द्वारा भारी मात्रा में डीज़ल, दर्जनों बड़े बड़े जार, हाइड्रोलिक, डीजल मापक सहित अन्य सामग्री बरामद किया गया।

छापेमारी के दौरान घर के अंदर सुरक्षाकर्मियों को सुरंग नुमा गढ्ढा भी बना मिला। गड्ढों में सैंकड़ों लीटर डीज़ल रखने कि व्यवस्था थी। सुरक्षा बलों द्वारा बरामद सामानों की सूची बनाकर बेरमो थाना के सुपुर्द कर दिया गया। साथ हीं उक्त अवैध मकान पर कार्रवाई करते हुए ढोरी क्षेत्र के सुरक्षा गार्ड एवं सीआईएसएफ के नेतृत्व में घर को तोड़ दिया गया।

 348 total views,  1 views today

You May Also Like