गोमिया में जन जागरूकता कार्यक्रम

बोकारो। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निदेश पर बोकारो जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा आज गोमिया प्रखंड के गोमिया आई.ई.एल स्पोर्ट्स ग्राउंड में जन जागरूकता कार्यक्रम सह विकास मेला का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। जन जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित बोकारो जिला के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो. शाकिर अंसारी ने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया में आमलोंगो को जूझना पड़ता है।

न्यायिक प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस प्राधिकार के माध्यम से अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अत्यन्त गरीब लोगों को बिना शुल्क के न्याय प्राप्त कर सकते है, लेकिन आम जनता को इसकी जानकारी नहीं होती है। इस तरह का आयोजन से लोगों में विधिक सेवा प्राधिकार के प्रति जागरूकता आयेगी।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो. शाकिर अंसारी ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सफल संचालन में सभी आम जनता की बहुत बड़ी भूमिका होती है। उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सबको बधाई दी। उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकार के स्टॉल से सभी को न्यायिक प्रक्रिया की जानकारी लेने को कहा, विशेषकर जमीन संबंधी मामलों को लेकर उन्होंने लोगों को जागरूक करने की बात कही। उन्होंने क्रिमिनल केस की भी चर्चा करते हुए कहा कि इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकार से वादों के निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त करें।

जन जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा 23 स्टाॅल लगाये गए। साथ ही परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में तेनुघाट अनुमंडल सत्र न्यायाधीश प्रथम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेनुघाट सुभाष चंद्र जाट, कार्यपालक दंडाधिकारी बोकारो प्रभाष दत्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोमिया मोनी कुमारी, अंचल अधिकारी गोमिया यशवंत नायक सहित अन्य उपस्थित थे।

 


 267 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *