स्टाॅफ रिक्रिएशन क्लब वार्षिकोत्सव समारोह में पुरस्कार वितरण

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। स्टाॅफ रिक्रिएशन क्लब कथारा (Staff Recreation Club, Kathara) के 57वां वार्षिकोत्सव के अवसर पर क्लब परिसर में समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न खेल कुद प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को को पुरस्कृत किया गया।

क्लब परिसर में आयोजित वार्षिकोत्सव के अवसर पर उपस्थित समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके पंजाबी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से कामगारों के साथ साथ उनके परिवारजनों में उत्साह बना रहता है।

उन्होंने क्लब की सदस्यता बढ़ाने की बात कही। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक पीके दास ने कहा की व्यक्ति के व्यक्तित्व विकास में क्लब का महत्वपूर्ण योगदान रहता है, बशर्ते की यहां लगातार एक्टीविटी चलता रहे। क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक भरतजी ठाकुर ने कहा की सीसीएल स्तर पर यह क्लब महत्त्वपूर्ण स्थान रखता है। श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह ने कहा की पूरे सीसीएल स्तर पर नार्थ कर्णपुरा तथा कथारा दो हीं जगह स्टाॅफ रिक्रिएशन क्लब संचालित है।

क्लब के सचिव एच अधिकारी ने कहा की वे लगातार सात वर्षो से इसे विकसित करने में लगे हैं। संचालन क्लब के अध्यक्ष आशीष चक्रवर्ती ने किया। समारोह को सफल बनाने में सब्बीर अहमद, एनके त्रिपाठी, महेंद्र विश्वकर्मा, अमित कुमार राॅय, मृदुल घोष, मानस कुमार सिन्हा, अशोक कश्मीर, शंभु राॅय, केयर टेकर कुरू, सफाई कर्मी मंगल आदि का अहम योगदान रहा। मौके पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने खेल कूद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

 314 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *