होसिर के बड़का अहरा तालाब का मेढ़ टूटा

घरों और दुकानों में घुसा कीचड़यूक्त युक्त पानी

विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद मे होसिर पूर्वी पंचायत मुख्य सड़क के किनारे बड़ा तालाब में बारिश की पानी जमा होने से 31 जुलाई की दोपहर लगभग 2:30 बजे तालाब का मेढ़ टूट गया। जिसके कारण आसपास के घरों व दुकानों में पानी घुस जाने से दुकानों में रखा समान पूरी तरह से बर्बाद हो गया। पानी की धारा इतनी तेज थी कि होसिर मॉडर्न पब्लिक स्कूल के समीप सड़क पर पानी बहने से घंटों आवागमन ठप रहा।

रहीवासियों और दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। सबसे ज्यादा नुकसान बार्बी ब्यूटी पार्लर को हुआ। तलाब में मछली का जीरा 1 लाख का डाला गया था जो पूरी तरह से नुकसान हो गया। इसके सुंदरीकरण में राज्य संपोषित योजना के तहत 24 लाख रुपए से जीर्णोद्धार तत्कालीन पेय जल स्वच्छता मंत्री एवं पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडे ने किया था।

_जानकारी के अनुसार बीते कई दिनों से गोमियां सहित आसपास के इलाकों में हो रही रुक रुककर बारिश से प्रखंड अंतर्गत होसिर पूर्वी पंचायत स्थित बड़का अहरा तालाब का मेढ़ टूट गया। जिससे तालाब का कीचड़यूक्त पानी होसिर मुख्य सड़क के कई मकानों व दुकानों में प्रवेश कर गया। क्षेत्र के दर्जनों किसानों द्वारा कई एकड़ भूमि पर लगाए गए धान की फसल तालाब के पानी में डूब गया।

स्थानीय रहिवासियों ने बताया कि तालाब का मेढ़ टूटने से पानी की धार इतनी तेज थी कि होसिर मुख्य सड़क के किनारे स्थित अमरलता कांप्लेक्स में बने ऋतु पटवारी का ब्यूटी पार्लर, संतोष कुमार का पुस्तक दुकान, अनुराग चौधरी का बर्तन एवं स्टेशनरी दुकान, मनोज कुमार का कोचिंग सेंटर, स्टील गेट की दुकान सहित आसपास के मकानों में लगभग तीन फीट पानी भर गया।

रहिवासी किसान जयप्रकाश ठाकुर,राम रतन राम, रवानी अंसारी, शमशेर सिंह, शंकर ठाकुर, महावीर ठाकुर आदि ने बताया कि तेज बहाव के साथ खेतों में पानी घुस जाने के कारण खेतों में लगे धान की फसल बर्बाद हो गई। अशोक केवट ने बताया गया कि उसने मत्स्य विभाग से तीन साल के लिए तालाब को लेकर वर्ष 2019 में पांच क्विंटल एवं इस साल तीन क्विंटल मछली का जीरा डाला गया था। जिसकी लागत तीन लाख बीस हजार रुपये थी।

तालाब का पानी बहने से सब बर्बाद हो गया है। इस संबंध में गोमिया सीओ ओमप्रकाश मंडल ने बताया कि आपदा प्रबंधन एवं सरकारी प्रावधानों के अनुसार लोगों की हुए क्षति का मुआवजा दिलाने की वे अनुशंशा करेंगे।

 584 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *