खेल दिवस पर सम्मानित किए गए खिलाड़ी

प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में स्वांग 1/B स्थित नई पहल संस्था (एक सच्ची कोशिश) ने मूलनिवासी एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट रांची, बोकारो पीस सर्कल बोकारो एवं सत्यम क्रिकेट क्लब द्वारा 29 अगस्त को खेल दिवस पर खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

नई पहल संस्था (एक सच्ची कोशिश) ने मूलनिवासी एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट रांची (Welfare Trust Ranchi), बोकारो पीस सर्कल (Bokaro Peace Circle) बोकारो एवं सत्यम क्रिकेट क्लब (Satyam Cricket Club) क्षेत्र में रहिवासी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण एवं उचित मार्गदर्शन देकर खेल के हर विभाग में प्रखंड, जिला एवं राज्य में अपना नाम रोशन करने वाले रहिवासी खिलाड़ियों के प्रशिक्षण कोल इंडिया के पूर्व खिलाड़ी पुरुषोत्तम दास बर्मन, राज्य एथलीट्स संघ के प्रशिक्षक करण सिंह, पूर्व राज्य स्तरीय खिलाड़ी राजेश विश्वकर्मा को खेल प्रोत्साहन से सम्मानित किया गया।

साथ ही जिला एवं राज्य में खेल का उम्दा प्रदर्शन करने के लिए न्यू फाइव स्टार क्लब स्वांग, भारतीय स्पोर्टिंग क्लब, यूथ सेंटर होसिर के प्रशिक्षक एवं मैनेजर को भी खेल प्रोत्साहन सम्मान से नवाजा गया।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल प्रोत्साहन से सम्मान करने पर स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हुए प्रशिक्षकों एवं क्लब पदाधिकारियों ने कहा कि हम लोग आभारी हैं जो एक नई सोच के साथ प्रोत्साहन एवं सम्मान की शुरुआत की गयी। इस ऊर्जावान सम्मान को पाकर आगे भी होनहार खिलाड़ियों को निखारने का काम करते रहेंगे। नई पहल संस्था के अध्यक्ष मुनीलाल यादव ने कहा कि संस्था समाज के लिए शिक्षा, नारी उत्थान, पर्यावरण जैसे मुद्दों पर बढ़-चढ़कर काम करती है।

सचिव विनोद कुमार पासवान ने कहा कि हर क्लब को संस्था से जुड़कर उनका उत्थान करने का काम करेगी। बोकारो पीस सर्कल के मोहम्मद अफरोज खान ने कहा कि संस्था में समाज के सभी धर्मों के लिए कई तरह का काम कर रही है। जल जंगल जमीन की रक्षा, लघु उद्योग की ट्रेनिंग, खेल की ट्रेनिंग देने का काम करती है। सत्यम क्लब के प्रशिक्षक सुरेंद्र कुमार ने कहा कि क्लब की स्थापना 1987 में हुई थी।

तब से आज तक खिलाड़ियों को नि:शुल्क क्रिकेट की ट्रेनिंग दी जाती रही है। मूलनिवासी एडुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के विनोद कुमार यादव ने कहा कि संस्था हमेशा मूलनिवासी रहीवासी खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेगी। मौके पर देव शरण प्रजापति, आशीष शर्मा, संतोष कुमार, आयाज अंसारी, लल्लन केवट, नीरज विश्वकर्मा, मनोज पाठक आदि थे।

 546 total views,  1 views today

You May Also Like