गोमिया इंस्पेक्टर की उपस्थिति गरीबों ने किया भरपेट भोजन

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। पत्रकार एकता मंच (Patrakar Ekta Munch) के समाज सेवा कार्यों से प्रभावित होकर गुप्त दानकर्ता ने मंच के सदस्यों से संपर्क साधा और स्वेच्छा से मंच द्वारा भोजन वितरण कार्यक्रम करते का प्रस्ताव रखा। जिसे मंच के लोगो ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। मंच का बस एक ही सोंच है कि किसी भी तरह गरीबों, मजबूरो, जरुरतमंदो को खाना मिले। इस लाॅकडाउन मे भूख से मौत शून्य हो। पत्रकार एकता मंच के लोगो ने निर्णय लिया कि क्यो ना खिचड़ी वितरण कार्यक्रम कथारा ओपी मे ही करवाया जाये, क्योंकि ओपी के आसपास बड़ी संख्या में गरीब, दिहाड़ी मजदूर व असंगठित मजदूर करते हैं।

इस पुनीत कार्य के लिए ओपी प्रभारी युधिष्ठिर महतो की अनुमति मिलने के बाद 5 अप्रैल को ओपी परिसर के बाहर ओपी प्रभारी महतो की देखरेख में सैकड़ों गरीब गुरबों को भोजन कराया गया। मौके पर उपस्थित गोमिया सर्किल के पुलिस निरीक्षक सुजीत कुमार ने अपने हाथों से गरिबो को खिचड़ी परोस कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यहां मंच के अध्यक्ष जगदीश महतो मास्टर ने घोषणा करते हुए कहा कि गरीबों व भूखो के बीच खिचड़ी बांटने का सेवा मंच के साथी लगातार जारी रखेगे।

पुलिस निरीक्षक कुमार ने कहा कि हमारे देश की मीडिया वास्तव में बेमिसाल है। यहां के मीडियाकर्मी सिर्फ कलम के ही धनी नही है बल्कि समाज सेवा के मामले में भी इनका कोई जवाब नहीं। उन्होंने कहा कि जोखिम व भाग दौड़ भरे जिम्मेवारियों को बाखुबी निभाने के साथ साथ पत्रकारों ने जो समाज सेवा पिछले बारह दिनो से दिखाया है इसके लिए प्रशंसा के पात्र हैं। उन्होंने पत्रकारों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ऐसे ही इस तबके को देश के चौथे स्तम्भ का दर्जा नही दिया गया है। मंच के सचिव विजय कुमार सिंह ने गुप्त दानकर्ता का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि जब तक ऐसे दानवीर धरती रहेगा तब तक भूख से किसी गरीब की मौत हो ही नहीं सकती।

उपाध्यक्ष मो.साबीर अंसारी ने कथारा ओपी प्रभारी महतो का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपके सहयोग की जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है। भविष्य में भी आप से मिडिया कर्मीगण इसी प्रकार सहयोग की आशा करती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में ओपी के सहायक अवर निरीक्षक के एन पाठक, शुविमल मुर्मु, ओपी कर्मी शंकर प्रसाद सिंह, राम कृष्ण, सुमन खाका, सत्येंद्र कुमार, किशोर कुमार महतो, हरिकेष पटेल, संतोष कुमार, खुर्शीद आलम, समाजसेवी राजेश पांडेय तथा पत्रकार एकता मंच के एसपी सक्सेना, नवीन कुमार सिन्हा, जगदीश भारती, पवन कुमार, राम आयोध्या सिंह, रामप्रवेश सिंह, वीरमणि पांडेय, अविनाश कुमार, शंभू नायक, राजा सहित दर्जनो गणमान्यों का सहयोग सराहनीय रहा।

 368 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *