पत्रकार एकता मंच बांटे चुड़ा गुड़

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। कोरोना (Coronavirus) महामारी को लेकर इन दिनों पूरे देश भर में लाॅकडाउन है। स्थानीय रहिवासी तो परेशान हैं ही, सबसे अधिक वैसे गरीब मजदूर परेशान हैं जो विभिन्न राज्यों से यहां काम करने आये और लाॅकडाउन की स्थिति में सारा काम काज ठप हो गया है। ऊपर से प्रदेश की सीमा सील होने की घोषणा ने उन्हें मुसिबत में डाल दिया है।

अब तो इन मजदूरों के समक्ष भूखो मरने की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वे इस उम्मीद में टकटकी लगाये हैं की कब उन तक सरकारी मदद पहुंचेगी। इधर लगभग हर सामाजिक संस्था ने अपनी ओर से मदद के रुप में अनाज, चुड़ा, गुड़ आदि जरुरत मंदो तक पहुचाने का लगातार सिलसिला चला रखा है।

मदद की इस कड़ी में बेरमो के पत्रकार समूह भी किसी से पीछे नही दिख रहे हैं। पत्रकार एकता मंच (Patrakar Ekta Manch) के सदस्यों को जैसे ही इसकी जानकारी मिला की यूपी के फतेहपुर से कथारा सब स्टेशन (Kathara Sub station) मे कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा काम करवाने लगभग नौ मजदूरों को लाया गया था मगर काम होने व वापस नही जा पाने की स्थिति में सारे मजदूर वही एक शेड के नीचे फंसे भूख से बिलबिला रहे हैं और मदद की बांट जोह रहे हैं।

मंच ने तत्काल फैसला लिया की पत्रकारों द्वारा अपने निजी मद का इस्तेमाल करते हुए लगभग 58 किलो चुड़ा और लगभग 20 किलो गुड़ खरीद तथा उसका पैकेट बनाकर 30 मार्च की दोपहर कथारा स्थित झारखंड राज्य विद्युत् सब स्टेशन पहुंचा और फंसे मजदूरों का हालचाल लिया साथ ही सभी मजदूरों को चुड़ा और गुड़ इस आश्वासन के साथ दिया की जल्द ही मंच के पदाधिकारी सरकारी अधिकारियों से बात कर उन लोगो तक सरकारी मदद पहुंचाने की पहल करेगे।

मजदूरों में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिला के हद में हसनपुर, अकोड़िया, मलाय, पलवा, सचौली, आम्बी गांव के संदिप कुमार दास, श्रीभगवान, सोनू,राकेश कुमार, बाबूलाल, शिव बाबू, राजकुमार, रामबाबू तथा सुरेंद्र कुमार शामिल है।

मौके पर उसी परिसर में रहने वाले कुछ गरीब महिलाएं जिनमें रीता पाण्डेय, मीरा देवी, शकुंतला देवी तथा रिंकी मिश्रा को मंच के लोगो ने चुड़ा और गुड़ का पैकेट देकर सहयोग किया। मौके पर मंच के अध्यक्ष जगदीश महतो, कार्यकारी अध्यक्ष एसपी सक्सेना, उपाध्यक्ष साबिर अंसारी, सचिव विजय कुमार सिंह, उपसचिव नवीन कुमार सिन्हा, आदि।

पदाधिकारी वीरमणि पांडेय, पवन सिंह, जगदीश भारती, अविनाश कुमार, रहिवासी सतीशचंद्र सिंह, पुरुषोत्तम कुमार आदि दर्जनो लोग उपस्थित थे। यहां मंच के अध्यक्ष महतो ने कहा कि पत्रकार एकता मंच का मदद अभियान आरंभ हो चुका है और यह निरंतर जारी रहेगा। यथा संभव मजबूरों व गरीबों की मदद मंच द्वारा किया जाएगा।

 472 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *