नवनिर्वाचित विधायक का अभिनंदन समारोह

एस.पी. सक्सेना/ बोकारो। एटक से संबद्ध अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ (Akhil Jharkhand Koyla shramik sangh) के सौजन्य से गोमियां के नवनिर्वाचित विधायक डॉ. लंबोदर महतो (Dr. Lambodar Mahto) का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में आस-पास के विस्थापित बेरोजगार जन उपस्थित थे।

कथारा (Kathara) के श्रीकृष्ण चेतना क्लब (Shree Krishna Chetna Club) परिसर में आयोजित समारोह में विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने कहा की चुनाव पूर्व किए गए वादों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा की सीसीएल कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा मनमाने ढंग से काम से हटाये गये ठेका मजदूरों एवं निजी सुरक्षा कर्मियों की पुनः बहाली एवं बकाये मजदूरी का भुगतान की मांग पर चुनाव पूर्व क्षेत्रीय महाप्रबंधक को सौंपे गए ज्ञापन पर अविलंब वार्ता कर फैसला नहीं लिया गया तो विधानसभा से लोकसभा तक जोरदार आंदोलन किया जाएगा।

इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र की अन्य ज्वलंत समस्याओं को दूर करने का भरोसा जनसमूह को दिया। अध्यक्षता कर रहे मजदूर नेता संतोष कुमार आस ने कहा की नवनिर्वाचित विधायक से क्षेत्र के लोगों को खासकर असंगठित मजदूरों और विस्थापित बेरोजगारों को काफी अपेक्षाएं हैं, क्योंकि जीत एक जिम्मेदारी है। जिसे निभाना जरूरी होता है।

आजसू नेता बब्लू तिवारी ने कहा कि आज तमाम यूनियनें स्वार्थ सिद्धि और ठेका हासिल करने में लिप्त है। ऐसे में संगठित और असंगठित कोयला मजदूर अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ पर आस लगाए बैठे हैं। कृष्णा निषाद ने कहा कि क्षेत्र की सभी क्रांतिकारी शक्तियां पहली बार नवनिर्वाचित विधायक डॉ. महतो के साथ गोलबंद हुए हैं।

इसलिए प्रबंधन की मनमानी अब नहीं चलने वाली है। आजसू नेता राजेश विश्वकर्मा ने कहा की वर्तमान विधायक काफी योग्य व्यक्ति हैं। इसका लाभ गोमियां विधानसभा क्षेत्र की जनता को अवश्य मिलेगा। इसके अलावा समारोह को वाणेश्वर प्रजापति, मुर्शीद आलम आदि ने संबोधित किया।

जबकि समारोह में काशी गोप, पंचायत समिति सदस्य गोपाल यादव, महिला नेत्री कांति सिंह, नागेश्वर यादव, सुरेंद्र सिंह, नेपाली सिंह, अयूब अंसारी, हमिद अंसारी, छोटे सिंह, उमेश यादव, नारायण यादव, इस्तयाक अंसारी, कौशल अंसारी, मनोज पाण्डेय, चंद्र कुमार मिश्रा, चंद्रदेव मरांडी, गिरीश्वर मरांडी, विरेन्द्र प्रसाद, अनिल कुमार, लालजी पासवान, संजय करमाली, तारा सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य रहिवासी उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता संतोष कुमार आस तथा संचालन राजेश विश्वकर्मा ने किया।

 335 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *