डुमरी डिग्री कॉलेज निर्माण में लगे जेसीबी व् मिक्सचर मशीन को नक्सलियों ने जलाया

एस.पी.सक्सेना/ गिरिडीह (झारखंड)। गिरिडीह (Giridih) जिला के हद में डुमरी प्रखंड में बन रहे डिग्री कॉलेज में 25 अगस्त की देर शाम नक्सलियों ने हमला कर कॉलेज भवन निर्माण में लगे जेसीबी और मिक्सर मशीन जला दिया। इस दौरान नक्सलियों ने वहां जमकर उत्पात मचाया और कामगारों की पिटायी कर दी।

लगभग बारह की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने कॉलेज निर्माण कार्य में लगे जेसीबी और मिक्सचर मशीन को आग के हवाले कर दिया। हमला में शामिल नक्सली प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के बताये जा रहे हैं। ज्ञात हो कि डुमरी प्रखंड क्षेत्र के कल्हावार में करोड़ों की लागत से डिग्री कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है। अचानक 12 की संख्या में हथियार बंद नक्सली वहां पहुंचे। उन्हें देख कमर्चारी और मजदूर भागने लगे। नक्सलियों ने गोली मारने की धमकी देकर सभी को रोका और कर्मियों व मजदूरों का मोबाइल छीन लिया।

नक्सलियों ने कंपनी के कर्मचारी से हथियार के बल पर डीजल मांगा और उसे छिड़क कर सभी वाहनों में आग लगा दिया। बताया जा रहा कि ग्रामीण के भेष में पहले से सात नक्सली कार्यस्थल पर मौजूद थे। तभी 12 की संख्या में नक्सली पहुंचे और सभी ने मिलकर जमकर उत्पात मचाया तथा एक कर्मचारी की पिटाई कर दी। घटना के दौरान नक्सली नारेबाजी भी कर रहे थे। घटना की सूचना पाकर गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ जवान इलाके की घेराबन्दी कर सर्च अभियान में जुटी है।

 595 total views,  1 views today

You May Also Like