रिजेक्ट सेल में चाल धसने से युवती की मौत

फुसरो। बेरमो थाना अंतर्गत सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के करगली वाशरी के सिंगारबेडा के बालू बैंकर स्थित रिजेक्ट कोल डंप में शुक्रवार 29 दिसंबर 2017 को हाईवाल धंसने से एक युवती की दर्दनाक मौत एवं दो महिला घायल हो गई। घटना में भेड़मुक्का बस्ती निवासी गुलाब अंसारी के 20 वर्षीय पुत्री नरगिस खातुन की मौत हो गयी। वहीं बिक्कू मियां की पत्नी फातमा बीबी व शनिचर तुरी की पत्नी एतवारी देवी घायल हो गयी।

घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा नरगिस को कोयले के ढेर से बहार निकाल ईलाज हेतु केंद्रीय अस्पताल ढोरी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि वाशरी रिजेक्ट कोल में दर्जनों महिलाएं कोयला चुनने का काम कर रही थी। तभी 30-40 फीट ऊचां हाईवाल अचानक धंस गया।

जिसमें फतीमा बीबी व नरगिस कोयले की ढेर में दब गई। जिसके बाद अन्य महिलाओं के द्वारा हो हल्ला किये जाने के बाद कुछ लोगों घटना स्थल पर पहुंच फातिमा बीबी को किसी तरह कोयले की ढेर से बहार निकाला। परंतु नरगिस को निकालने में आसफल रहें, जिसके बाद पोकलेन के मदद से कोयले का मलबा हटाकर नरगिस को बाहर निकाला जा सका। देर शाम को पुलिस ने नरगिस के शव का पोस्टर्माटम के बाद परिजनों को सौप दिया।

घटना की सूचना पाकर बेरमो एसडीएम प्रेम रंजन, एएसपी सुभाषचंद्र जाट, बेरमो सीओ एमएन मंसूरी, बेरमो थाना प्रभारी नोवेल कुजूर आदि ने घटना स्थल रिजेक्ट कोल पहुंच स्थल का जायजा लिया। लेकिन सेल कमेटी और किसी भी लोगों ने मृतका के शव के लिए कफन की कीमत के लिए नहीं सोचा है। मृतका के परिजनों ने डर से मुआवजा की मांग नहीं की। परंतु सेल कमेटी द्वारा 1400 रूपया प्रश्नचिन्ह बन गया है। परिजनों के ढाढस के लिए नहीं सोच कर सेल कमेटी अपने पेट की चिंता कर बैठे है। कुछ लोग तो क्या है 1400 रूपये यह जानने के लिए बेकरार है।

घटना के बाद मचा हड़कंप : रिजेक्ट कोल में हाईवाल धंसने के बाद लोगों के हडकंप मच गया है। घटना के बाद स्थल से महिलाएं-पुरूष सभी भाग खड़े हुए। हर कोई घटना की निंदा करते हुए मृतक के अाश्रित को संतवना देने में लगा रहा।

बालू बैंकर रिजेक्ट कोल के चाल में धंसने से इससे पूर्व भी महिलाओं की मौत एवं कई महिलाएं घायल भी हो चुकी है। आये दिन हो रही घटनाओं के बावजूद भी प्रबंधन इससे सबक नहीं ले रही है। पूर्व में हुए घटना से अगर प्रबंधन सबक लेकर सुरक्षा के दिशा में कार्य करती तो शायद आज नरगिस जिंदा होती।
बालू बैंकर में जमे रिजेक्ट कोल का उठाव प्रबंधन द्वारा नियमों को ताक पर रख कर कराया जा रहा है।

नियम के तहत कोल का उठाव पोलेडर के माध्यम से किया जाना है। इसके वाबजूद स्थानीय महिलाएं व युवतियों के द्वारा रिजेक्ट कोल में जमा ढेर से गुणवत्ता युक्त कोयला चुनवाया जाता है। मौके पर जिला अध्यक्ष जगरनाथ राम, जिप सदस्य नीतू सिंह, नरेश महतो, बैजनाथ महतो, जसीम रजा, रामेश्वर महतो, लालमोहन महतो, राजीव कुमार, संतोष कुमार महतो, मनीर अंसारी, आलम अंसारी, विकास सिंह सहित कई लोग अस्पताल व घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली।

 732 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *