एक मुलाकात कार्यक्रम में तेनुघाट के मुकेश ने जीता श्रोताओं का दिल

प्रहरी संवाददाता/ तेनुघाट (बोकारो)। ऑल इंडिया थियेटर काउंसिल (All India Theater Council), भारत द्वारा आयोजित “एक मुलाकात” कार्यक्रम में राष्ट्रीय काव्य सरिता के उपविजेता तेनुघाट (बोकारो) के मुकेश सिन्हा एआईटीसी के एफबी ग्रुप पर 29 जुलाई दोपहर लाईव सम्मिलित हुए। साथ ही देश के अन्य सुविख्यात कवि एवं कला जगत के कुछ अनुभवी चेहरे भी इस कार्यक्रम मे आमंत्रित थे। कार्यक्रम के प्रस्तुतिकरण-सह-संचालन का संपूर्ण प्रभार ड्रामातुरगी आर्ट एन्ड कल्चरल सोसायटी दिल्ली को दिया गया था। कार्यक्रम का उद्देश्य विजेता युवा कवियों से दर्शकों को रूबरू करवाना था।

कला एवं थियेटर जगत के कई अनुभवी चेहरों को भी इस कार्यक्रम मे शामिल किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से तेनुघाट के रहिवासी कलाकार कवि मुकेश सिन्हा सहित हिसार हरियाणा की प्रसिद्ध कवियित्री सीमा वर्मा, बनारस की कवियत्री हिंदी सुता पिंकी उपाध्याय, दिल्ली से प्रसिद्ध कवि अनिल मीत, डालटनगंज के मनीष मिश्र, औरंगाबाद बिहार के शायर आफताब राणा, हिमाचल प्रदेश के रंजीत सिंह कंवर के अलावा काव्य सरिता कार्यक्रम के संचालक थियेटर एवं फिल्म आर्टिस्ट रविकांत मिश्रा एवं ऑल इंडिया थियेटर काऊंसिल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक मेहरा भी उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम मे देश के अलग अलग राज्यों के कवियों ने अपनी एक से बढकर एक कविताओं की प्रस्तुति दी एवं अनुभवों को साझा किया। तेनुघाट (Tenughat) के मुकेश सिन्हा ने अनेक सुंदर कविताओं के साथ साथ स्वरचित भोजपुरी गीत “गावेली पूर्वा बयार” की प्रस्तुति मे ग्रामीण परिवेश का सुंदर चित्रण कर के श्रोताओं व उपस्थित कलाकारों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मूल रूप से ग्राम बारा भिठिया, गया, बिहार के रहने वाले मुकेश कुमार सिन्हा बचपन से ही तेनुघाट मे पले बढे हैं। हाल ही में राष्ट्रीय काव्य सरिता कार्यक्रम के उपविजेता रहे कवि मुकेश को उनकी नयी रचना “पंचतत्व की महामशीन” के लिए सम्मानित किया गया है। इस कार्यक्रम का संचालन दिल्ली आर्ट एवं कल्चरल सोसायटी के सुनील चौहान ने किया।

 374 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *