सांसद ने समीक्षा बैठकों के लिए मनोनीत किया प्रतिनिधि

प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी (Giridih MP Chandra Prakash Chaudhary) ने जिला स्तरीय कार्यक्रमों एवं कार्यालयों में समन्वय स्थापित करने के लिए सांसद की अनुपस्थिति में भिन्न-भिन्न क्षेत्र से वैसे समाजसेवियों को जो जनता के प्रति हमेशा जवाबदेह रहते हैं। उनके बीच 9 विभाग में अपने प्रतिनिधियों को नियुक्त किया है। उक्त जानकारी आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा ने 4 सितंबर को दी।

विश्वकर्मा ने बताया कि शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए कसमार निवासी सुधीर कुमार को, प्रखंड स्तर पर 20 सूत्री बैठक के लिए कसमार निवासी अमरदीप महाराज, जिला निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की समीक्षा के लिए पेटरवार निवासी प्रह्लाद कुमार महतो, जिला योजना के लिए बोकारो थर्मल से भाजपा जिलाध्यक्ष भारत यादव, स्वास्थ्य विभाग की बैठक एवं देखभाल के लिए जैनामोड़ निवासी काशीनाथ सिंह को सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किया है।

इसके आलावा वन एवं पर्यावरण की सुरक्षा एवं कार्यक्रमों की देखभाल के लिए चरगी निवासी महेश महतो, खनन विभाग की समीक्षा एवं कार्यक्रम के लिए बड़की पुन्नू निवासी संतोष साव के अलावा कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक एवं कार्यक्रमों के लिए मुख्य रूप से अनुसूचित जाति के लिए गोमियां निवासी पूर्व मुखिया विनोद कुमार पासवान, अनुसूचित जनजाति के लिए सियारी निवासी गुलाब हंसदा, पिछड़ा वर्ग के लिए स्वांग निवासी मुखिया विनोद कुमार विश्वकर्मा, अल्पसंख्यक कल्याण के लिए मोहम्मद मुमताज अंसारी को नियुक्त किया गया है।

वहीं कृषि ,पशुपालन ,भूमि संरक्षण ,बागवानी की समीक्षा और कार्यक्रमों के लिए संजय कुमार गुप्ता, ग्रामीण कार्य-ग्रामीण विकास राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन के लिए कसमार प्रखंड के हद में पाड़ी निवासी राजीव रंजन, महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए गोनियाटो निवासी टिकैट महतो, जेएसएल पीएस कार्य और समीक्षा के लिए जैनामोड़ निवासी सुनील मंडल, ऊर्जा विभाग के लिए प्रदीप कुमार महतो को मनोनीत किया गया है।

आजसू केंद्रीय सचिव विश्वकर्मा ने बताया कि सांसद द्वारा इन सारी नियुक्तियों का मुख्य उद्देश्य गिरिडीह लोकसभा संसदीय क्षेत्र के रहीवासियों का समाजिक एवं आर्थिक विकास हो सके और रहिवासी अपनी समस्याओं को उनके द्वारा मनोनीत किए गए प्रतिनिधियों के बीच रख सके।

 523 total views,  1 views today

You May Also Like