सदर अस्पताल में मीडिया कर्मियों ने कराया कोविड-19 की जांच

मीडिया कर्मियों ने जिला प्रशासन द्वारा प्रदत्त आरोग्य कीट लौटाया

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से बचाव को लेकर बोकारो उपायुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर बोकारो (Bokaro) जिला के मीडिया कर्मियों के लिए विशेष जांच शिविर का आयोजन सदर अस्पताल बोकारो में किया गया। शिविर के माध्यम से बोकारो जिला के मीडिया कर्मियों का COVID-19 जांच सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए किया गया जो आगमी 12 जुलाई, 2020 तक चलेगा।

उपायुक्त के अपील पर 9 जुलाई को बोकारो जिला के लगभग तीन दर्जन मीडिया कर्मियों ने अपना कोविड-19 जांच हेतु सैम्पल सदर अस्पताल बोकारो में दिया। जांच के पश्चात जिला प्रशासन द्वारा मीडिया कर्मियों के लिए उपलब्ध आरोग्य कीट मीडिया कर्मी लेने से इंकार कर दिया।

उपायुक्त के अनुसार इस शिविर का मूल उद्देश्य समाज के मुख्य प्रहरी हमारे मीडिया कर्मियों को कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करना है। ताकि मीडिया कर्मी सुरक्षित रहते हुए वैश्विक महामारी के खिलाफ इस लड़ाई अभियान में अपनी अहम भूमिका का निर्वाहन करते हुए समाज के लोगों को जागरूक कर जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लोगों को सुरक्षित रखें तथा उन्हें आवश्यक जरूरत की सूचनाएं प्रदान कर सकें।

शिविर का आयोजन पूरी तरह से जिला जनसंपर्क कार्यालय, बोकारो की देखरेख में किया गया है। जानकारी के अनुसार मीडिया कर्मियों ने जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा पत्रकारों के लिए उपलब्ध कराये गए आरोग्य कीट की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए आरोग्य कीट लेने से इंकार कर दिया।

 261 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *