कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज की बैठक में कई बिंदूओ पर चर्चा

एस.पी.सक्सेना/ हजारीबाग (झारखंड)। हजारीबाग (Hazaribagh) जिला के हद में दारू प्रखंड के ग्राम मेढ़कुरी कला बल धाम प्रांगण में 30 अगस्त को कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज की बैठक आयोजित किया गया। अध्यक्षता लक्ष्मी नारायण पांडेय ने की। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अमरेश गणक उपस्थित थे। बैठक में जिला मुख्यालय से प्रखंड अध्यक्ष डॉक्टर अनुग्रह नारायण शर्मा सहित टाटीझरिया और दारू प्रखंड के लगभग सभी पंचायत से आए बुद्धिजीवी विप्र गण सम्मिलित थे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य बीते दिनों दयानंद पांडेय के द्वारा समाज की अवहेलना को लेकर विचार विमर्श करना था। बैठक में मेढ़कुरि कला के विप्रगण और दयानंद पांडेय के अंदर जो खामियां था उसे संघ के बीच रखा गया। तीन घंटा तक तर्क वितर्क चलने के पश्चात अंत में सभी बिंदुओं पर बात कर समस्याओं का हल निकालते हुए सर्व समिति से निम्नलिखित प्रस्ताव में प्रखंड सचिव दारू द्वारा चार प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। जिसमें मुख्य रूप से दयानंद पांडेय द्वारा झुमरा शिव मंदिर में ब्राह्मणों को अपमानित किया जाना, समाज के बातों की अवहेलना करना, समाज के अंतर्गत ब्राह्मण वृत्ति में व् अन्य वृत्ति में हस्तक्षेप करना शामिल था।

बैठक में सामूहिक चर्चा एवं पक्ष प्रतिपक्ष के वार्तालाप के बाद प्रदेश के समक्ष दयानंद पांडेय दोषी पाए गए। संघ के आदर्शों को ध्यान में रखते हुए दयानंद पांडेय को सामूहिक माफी मांगने को कहा गया। दयानंद पांडेय करवद्ध प्रार्थना करते हुए अपने आपको दोषी स्वीकार कर क्षमा मांगी। पांडे द्वारा सभा याचना करने के बाद स्थानीय मेढ़कुरी कला के ब्राह्मण समाज की ओर से इन्हें माफ करते हुए समाज में स्वीकार कर लिया गया। जिससे प्रदेश अध्यक्ष ने भी सहमति प्रदान की।

बताते चलें कि माफीनामा यह शर्त पर किया गया कि पांडेय अपने आचरण बोलचाल एवं व्यवहार समाज के प्रति कुशल बनाए रखें। किसी भी प्रकार का कोई कष्ट या किसी समाज के लोगों का कोई हानि पहुंचाने के बाद अपने स्थानीय ब्राह्मण समाज के पास मर्यादित ढंग से शिकायत रखें।

बैठक में आदित्य कुमार पांडेय, विजय पांडेय, अनिल कुमार पांडेय, गोपाल पांडेय, केदार पांडेय, जितेंद्र पांडेय, संगीत पांडेय, विनोद पांडेय, महेंद्र कुमार पांडेय, महेंद्र पांडेय (प्रखंड अध्यक्ष इचाक), नंद किशोर पांडेय (प्रवक्ता झारखंड प्रदेश), ज्योतिष पांडेय, विकास पांडेय, सीताराम पांडेय, रामदेव पांडेय, प्रभु पांडेय, रामकृष्ण पांडेय, संजय कुमार पांडेय, पंकज पांडेय, सुरेश पांडेय, धर्मेंद्र कुमार पांडेय, राजेंद्र पांडेय (अध्यक्ष विष्णुगढ़), बटेश्वर मिश्रा, उपेंद्र कुमार पांडेय (प्रखंड अध्यक्ष टाटीझरिया), देवेंद्र पांडेय, दिलीप कुमार पांडेय (अध्यक्ष जिंगा), कैलाश पांडेय (युवा प्रभारी जिंगा), गौरी शंकर पांडेय, भक्त पूरन कुमार, गोविंद पांडेय, अनु कुमार पांडेय, पुरुषोत्तम पांडेय, मदन पांडेय, चंदन कुमार पांडेय, आयुष कुमार पांडेय, अभिषेक पांडेय, भोला पांडेय, सुदामा पांडेय, राम लखन पांडेय, विनोद कुमार पांडेय, रवि शंकर पांडेय, योगेंद्र मिश्रा, मिथिलेश मिश्रा, राजेंद्र कुमार मिश्रा, अभिषेक कुमार पांडेय, मिथिलेश मिश्रा, दिनेश्वर पांडेय, रामेश्वर पांडेय, नरसिंह पांडेय, कामेश्वर पांडेय, जवाहर पांडेय, अभिषेक पांडेय, सच्चिदानंद पांडेय, उपेंद्र पांडेय, गौतम पांडेय (संगठन मंत्री केरेडारी), छक्कन पांडेय, दयानंद पांडेय, राम चंद्र पांडेय, शंभूनाथ पांडेय, कैलाश मिश्रा आदि ने संघ को मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई।

 282 total views,  1 views today

You May Also Like