एमटी यार्ड में बे-पटरी हुआ मालगाड़ी

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। आद्रा रेल मंडल (Adra Rail Mandal) के बोकारो रेलवे स्टेशन (Bokaro Railway station) पर बीते 14 जुलाई को बडा़ हादसा होते होते रह गया जब एमटी यार्ड (M T Yard) में शंटिंग के दौरान मालगाड़ी का आठ डब्बा बे-पटरी होकर पुरी तरह बिखड़ गया। घटना के बाद आद्रा के डीआरएम ने घटनास्थल का निरिक्षण के बाद शंटिंग कर्मी को तत्काल निलंबित कर दिया है।

घटना 14 जुलाई की दोपहर 12:30 सजे की बताई जा रही है। बताया जाता है कि एमटी यार्ड में मालगाड़ी की शंटिंग किया जा रहा था। इस क्रम में आठ बोगी पुरी तरह बे-पटरी हो गया। हालांकि रेलवे सूत्र बताते हैं कि दुर्घटना के बाल उक्त शंटिंग यार्ड के पटरी का तीन कपलिंग खुला पाया गया, तथा बोगियों का एक्सल काफी पुराना होने के कारण शंटिंग के क्रम में टूटकर बिखड़ गया।

घटना की सूचना पर आद्रा मंडल के डीआरएम नवीन कुमार ने घटनास्थल का दौरा कर तत्काल शंटर को निलंबित कर दिया है। खास बात यह कि इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जानमाल का नुकसान नहीं हो पाया है। हालांकि डीआरएम (DRM) दावा करते हैं कि इस घटना में रेलवे को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। सवाल है कि आखिर ऐसी दुर्घटना हुई क्यों? मामले में विभाग की लापरवाही साफ झलक रहा है।

यदि बोगियों का एक्सल काफी पुराना था तो उसे समय रहते बदला क्यों नहीं गया? विभाग शायद ऐसी दुर्घटना का इंतजार कर रहा था। मामले में केवल कामगार पर ही गाज क्यों गिरा? अधिकारी पर क्यों नहीं कार्रवाई किया गया?


 289 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *