संयुक्त ट्रेड युनियन का तीन दिवसीय हड़ताल का कोयलांचल में व्यापक असर

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। केंद्र सरकार द्वारा कोयला खदानों मे कॉमर्शियल माइनिंग आदि निर्णय के खिलाफ संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के आह्वान पर तीन दिवसीय राष्ट्र व्यापी हड़ताल के पहले दिन बेरमो कोयलांचल में व्यापक असर देखा गया। कई जगहों पर मजदूर नेता व् प्रबंधन आमने-सामने आ गए। हालांकि हड़ताल का पहला दिन शांतिपूर्ण रहा।किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा द्वारा 2 से 4 जुलाई तक हड़ताल के पहले दिन 2 जुलाई को कथारा (Kathara) क्षेत्र के स्वांग, गोबिंदपुर (Govindpur), जारंगडीह (Jarangdih), कथारा कोलियरी तथा वाशरी में मजदूरों की उपस्थिति अपेक्षाकृत काफी कम रहा। जिसके कारण कोयला उत्पादन तथा संप्रेषण नहीं हो सका। हालांकि जारंगडीह रेलवे साइडिंग में खेमका कंपनी के पे-लोडर द्वारा दो बार रैक लोडिंग के प्रयासों को मजदूर नेता वरुण कुमार सिंह तथा कामोद प्रसाद ने विफल कर दिया।

राष्ट्र व्यापी हड़ताल के पहले दिन जारंगडीह खुली खदान के मुख्य द्वार पर हड़ताल समर्थक हड़ताल सफल को सफल बनाने में लगे थे। इसी बीच कथारा महाप्रबंधक एमके पंजाबी जारंगडीह पहुंचे। हड़ताल कर रहे लोगों को देखकर जीएम भड़क गये तथा सुरक्षा कर्मियों व अधिकारियों को फटकार लगाते हुए गेट खोलने तथा काम चालू कराने का निर्देश दिया। जिसपर हड़ताल समर्थक भड़क गये व् महाप्रबंधक के वाहन को मुख्य द्वार पर रोक कर जमकर नारेबाजी की। हड़ताल कर रहे मजदूर नेताओं ने कहा कि हड़ताल शांति पूर्ण तरीके से किया जा रहा है लेकिन महाप्रबंधक अपनी तानाशाही रवैया दिखा रहे हैं। ऐसा कदापि बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

 

देखते ही देखते समर्थकों ने मुख्य द्वार पर दरी बिछाकर बैठ गए। महाप्रबंधक की सूचना पर मौके पर बोकारो थर्मल इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार सिंह जारंगडीह पहुंचकर मामले को शांत कराया। इंस्पेक्टर द्वारा हड़तालीयों को समझाने के क्रम में बेरमो एएसपी अंजनी अंजन पहुंचकर हड़ताल कर रहे लोगों से कहा कि वे किसी भी व्यक्ति को ड्यूटी करने से जबरदस्ती ना रोके साथ ही पदाधिकारियों से भी कहा कि किसी को भी जबरदस्ती ड्यूटी ना करवायें।

हड़ताल को सफल बनाने में मुख्य रूप से वरुण कुमार सिंह, श्यामबिहारी सिंह दिनकर, शकील आलम, कामोद प्रसाद, कमलेश गुप्ता, योगेंद्र सोनार, अंजनी सिंह, पप्पू लाला, संतोष कुमार पांडेय, बीके झा, रामेश्वर कुमार मंडल, अंजनी त्रिपाठी, राजेश शर्मा, अनन्त कुमार, नेमचंद मंडल, बालेश्वर गोप, दिलीप कुमार, सर्वजीत पांडेय, पुरषोत्तम महतो, अजय रविदास, रंजय कुमार सिंह, कमलकांत सिंह, मो फारूक, मो जानी, प्रदीप राम, राजदेव नोनियां, तापेश्वर चौहान, श्रीकांत मिश्रा आदि शामिल थे।

 285 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *