शुरू होगी बोकारो से कोलकाता व पटना हवाई सेवा

बोकारो। बोकारो से कोलकाता व पटना की हवाई सेवा सितंबर से शुरू होगी। केंद्र सरकार से इसकी शुरुआत के लिए जेट एयरवेज के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। हवाई सेवा के लिए मंगलवार को डीसी मृत्युजंय कुमार बरनवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें हवाई अड्डा के विस्तारीकरण की कार्ययोजना बनाई गई। नागर विमानन मंत्रलय के एक अधिकारी ने बताया कि सेल व भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के बीच सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है।

वर्णपुर की तरह बोकारो हवाई अड्डे को भी विकसित किया जाएगा। इसके लीज व अन्य मामलों पर निर्णय दिल्ली में दोनों मंत्रलयों के बीच होगा। सेल प्रबंधन, बोकारो के स्तर पर प्रस्ताव दिल्ली भेजा जा चुका है। हवाई अड्डा के विस्तारीकरण को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण एवं स्थानीय सेल प्रबंधन में जल्द एमओयू होगा। बरणवाल ने कहा कि हवाई अड्डा के विस्तारीकरण के लिए दुंदीबाग में जगह की जरूरत होगी। 15 दिनों में समाधान निकाला जाएगा।

नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक कमांडर एसपी सिन्हा ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट के हवाई रन-वे पर डीजीसीए से अनुमति मिलने के बाद सितंबर तक 42 सीट वाले छोटे विमान की सेवा शुरू की जा सकेगी। बैठक में अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, महाप्रबंधक बीएसएल अनुप कुमार, नागरिक उड्डयन विभाग के बीके सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 83,032 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *