टंकी निर्माण में करोड़ों का घालमेल- देवनारायण प्रजापति

विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। बोकारो (Bokaro) जिला के हद में गोमियां (Gomia) प्रखंड के होसीर स्थित रथटांड और पूर्वी पंचायत में करोड़ों की लागत से बन रही जल मीनार का भौतिक सत्यापन के बाद गोमियां के वरीय भाजपा नेता देवनारायण प्रजापति ने घालमेल का आरोप लगाया है।

भाजपा नेता प्रजापति के अनुसार क्षेत्र में बन रहे दो जल मीनार जल संसाधन विभाग की ओर से बनाया जा रहा है। इसकी लागत करीब 8 करोड़ 77 लाख रुपए है। प्रजापति ने बताया कि इस कार्य में पारदर्शिता का पता नहीं चल रहा है। निर्माण स्थल पर किसी तरह का कोई शिलालेख नहीं है जिससे निर्माण संबंधित कार्य का पता चल सके।

भाजपा नेता ने बताया कि निर्मित जल मीनार में शुरुआती दौर में ही पानी चढ़ाने के दौरान ट्रायल पर ही मीनार से पानी वर्षा की बूंदों की तरह टपक रहा है। इस स्थिति को देखकर बताया कि इस जल मीनार की उम्र ज्यादा नहीं है। आने वाले कुछ सालों में ही यह टंकी गिर जाएगी। इस जल मीनार से करीब 10,000 रहिवासी लाभान्वित होंगे। मगर ऐसा प्रतीत होता है कि रहीवासियों के सपने अधूरे रह जाएंगे। कहीं ना कहीं इस काम में करोड़ों का घालमेल भी हुआ है।

इस संबंध में होसिर पश्चिमी पंचायत के मुखिया रामवृक्ष रविदास ने कहा कि जब शुरुआती दौर में यह स्थिति है तो आगे चलकर क्या होगा? मुखिया के अनुसार पानी पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़कों को जगह जगह काट दी गई है। इस बरसात के मौसम में रहीवासियों को इससे काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। पाइप को डालने के लिए गहराई 3 फीट होनी चाहिए मगर एक से डेढ़ फीट में ही पाइप को डाला गया है।

संबंधित विभाग के इंजीनियर विपिन कुमार से दूरभाष पर बात करने पर बताया कि इसकी शिकायत की जानकारी मुझे है। उन्होंने बताया कि बन रहे जल मीनार को अंदर से वाटर रूफिंग किया जाएगा। जिससे यह दिक्कत खत्म हो जाएगी। वहीं दूसरी ओर काम कर रहे संवेदक संजय शर्मा से इस संबंध में जानकारी लेने के लिए उनके मोबाइल नंबर 9304832155 पर संपर्क करने की कोशिश की गई। अनेकों बार कॉल करने पर भी संवेदक द्वारा जवाब नहीं दिया गया।

 531 total views,  2 views today

You May Also Like