उपायुक्त ने दिया चुनाव व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। आसन्न लोकसभा चुनाव में सुव्यवस्थित मतदान संपन्न करवाने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त बोकारो कृपा नन्द झा ने जिले के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक कर आगे की रणनीति पर गहन चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में उपस्थित प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों से विचार-विमर्श कर उपायुक्त झा ने विभिन्न प्रखंडों में स्थित बूथों से दूरी के हिसाब से कलस्टरों की संख्या स्थापित करने का निर्देश दिया।

साथ ही सभी बूथों सहित क्लस्टरों पर बिजली, पानी, शौचालय आदि अति आवश्यक सुविधाओं का भौतिक निरीक्षण कर उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया। वहीं दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, व्हील चेयर तथा उनकी मदद के लिए सहायक की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित कर रिपोर्ट तलब करने का भी निर्देश उपायुक्त ने दिया। उपायुक्त ने वैसे दिव्यांग मतदाता जो चल नहीं सकते उन्हें घर से मतदान केन्द्र तक लाने एवं ले जाने संबंधी व्यवस्था भी करने का निर्देश प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को अपने नियंत्रणाधीन करने का निर्देश दिया।

बैठक में मुख्य रूप से बोकारो पुलिस अधीक्षक पी. मुरूगन, उप-विकास आयुक्त रवि रंजन मिश्रा,अपर समाहर्ता बिजय कुमार गुप्ता, डीपीएलआर पशुपति नाथ मिश्रा, एलआरडीसी जेम्स सुरीन, नजारत उप समाहर्ता प्रभाष दत्ता, समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति मनीषा वत्स, पुलिस उपाधीक्षक नगर ज्ञान रंजन, पुलिस उपाधीक्षक सीसीआर एस.रजक, पुलिस उपाधीक्षक यातायात मदन मोहन सिन्हा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सतीश चन्द्र झा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चास बहा्मन टुटी सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।




 310 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *