केबी कॉलेज में इंटर कॉलेज ताइक्वांडो मीट का उदघाटन

प्रहरी संवाददाता/ बेरमो (बोकारो)। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के अंतर्गत केबी कॉलेज बेरमो (K.B. College, Bermo) द्वारा इंटर कॉलेज ताइक्वांडो मीट का आयोजन किया गया। उदघाटन छात्र कल्याण डॉक्टर एलबी सिंह मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर ताइक्वांडो खेल का आरंभ किया गया। साथ में विशिष्ट अतिथि डॉ. डीके गिरी, पूर्व प्राचार्य डॉ बीएन रजवार, प्रभारी प्राचार्य ज्योत्स्ना कुमारी, प्रोफेसर एसपी सिंह, लक्ष्मीनारायण राय आदि उपस्थित थे। यहां मुख्य अतिथि ने कहा कि यह खेल जापानी कला है।

जो वर्तमान समय में महिलाओं के अंदर आत्म सुरक्षा, अनुशासन एवं स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखना सिखाता है। खेल के साथ-साथ विद्यार्थियों को पढ़ाई के प्रति भी सजग रहने की जरूरत है। डॉक्टर गिरि ने कहा कि चलिए तब तक चलते रहिए जब तक मंजिल नहीं मिले। उन्होंने कहा कि थॉमस एडिसन का खेल के प्रति लगाव था, किंतु आखिरकार दुनियां में रोशनी लाने में सफल रहा। पूर्व प्राचार्य डॉक्टर बी एन रजवार ने कहा कि झारखंड का सपूत महेंद्र सिंह धोनी पढ़ाई में कमजोर होने के बावजूद भी खेल के माध्यम से देश का नाम रोशन किया।

इस ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कुल 9 टीम में केबी कॉलेज बेरमो, टीचर ट्रेनिंग कॉलेज धनबाद, चास कॉलेज चास, आरपीएस कॉलेज चास, झब्बू सिंह मेमोरियल कॉलेज फुसरो, कतरास कॉलेज, पीके राय मेमोरियल कॉलेज के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया, खेल प्रतियोगिता को संपन्न कराने में खेल सचिव प्रोफेसर एलएन राय एवं संचालन प्रोफेसर एसपी सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

मौके पर महाविद्यालय के प्रोफेसर अमित कुमार, प्रोफेसर व्यास कुमार, प्रोफेसर तिलेश्वर रविदास, प्रोफेसर पीपी कुशवाहा, प्रोफेसर बीएन सिन्हा, प्रोफेसर गोपाल प्रजापति, प्रोफेसर विनय कुमार सिन्हा, कालेजकर्मी रविंद्र कुमार दास, दुर्गा प्रसाद पासवान, शिव चंद्र झा, सज्जन राम, रवि प्रकाश, विमल कुमार आदि का अहम योगदान रहा। प्रतियोगिता में पी एस मिश्रा, राजेश्वर सिंह, विक्रम सिंह एवं ताइक्वांडो के रेफरी मौजूद थे।

 415 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *