बालू के बिना कैसे होगा सरकारी योजनाओं का काम पूरा- भाकपा

विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में भाकपा माले प्रखंड कमेटी की बैठक 12 अगस्त को साड़म स्थित कार्यालय में आयोजित किया गया। बैठक में बालू उठाव पर सरकार द्वारा ढुलमूल रवैया अपनाने पर चिंता वयक्त किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बोकारो जिला अंतर्गत बोकारो नदी एवं दामोदर नदी मे अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो एवं स्थानीय प्रशासन बालू उठाव कर रहे ट्रेक्टर को जब्त कर रही है। ट्रेक्टर मालिकों के ऊपर मुकदमा दर्ज हो रहा है। जिसके कारण बालू उठाव का काम लगभग बंद हो गया है।

समस्या यह है कि इससे कई पंचायतों में चल रहे योजनाओं का निर्माण कार्य और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे महत्वपूर्ण कार्य बाधित हो रही है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण लॉक डाउन में मजदूरों एवं ट्रैक्टर मालिकों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गई है। एक तरफ सरकार एवं प्रशासन द्वारा कहा जा रहा है कि लोगों को पंचायतों में ही रोजगार का काम दिया जाएगा और पलायन रोकने का भी काम किया जाएगा।

बल्कि बालू उठाव में रोक लगने से क्षेत्र में निर्माण संबंधी कार्य बाधित हो रही है। जिससे मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। झारखंड सरकार द्वारा करीब 3 साल से बालू घाटों की नीलामी नहीं की गई। जिसके कारण राजस्व को भी भारी क्षति हो रही है। पार्टी द्वारा झारखंड सरकार एवं बोकारो उपायुक्त को ई-मेल कर समस्या से अवगत करवाया गया तथा बालू घाटों की नीलामी की पहल और वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की गई।

 456 total views,  1 views today

You May Also Like