जवाहर नवोदय विद्यालय में मनाया गया हिन्दी पखवाड़ा दिवस

  • हिंदी शिक्षक सीताराम राय के नेतृत्व में क्विज प्रतियोगिता
  • प्राचार्य यूपी सिंह ने हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला

ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट बोकारो (Jawahar Navodaya Vidyalaya Tenughat, Bokaro) में 1 सितंबर को हिंदी पखवाड़ा का विधिवत उदघाटन प्राचार्य यूपी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। उपस्थित शिक्षकों ने सरस्वती मां की प्रतिमा को प्रणाम कर पुष्पांजलि दी। इस मौके पर विद्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर जनवि के प्राचार्य सिंह ने अपने भाषण में हिंदी की महत्व और उपादेयता पर प्रकाश डाला। हिंदी शिक्षक सीताराम राय द्वारा विद्यालय के कर्मचारियों के बीच हिंदी क्विज कराया गया। हिंदी शिक्षिका अन्विता त्रिपाठी द्वारा बच्चों को ऑनलाइन जोड़कर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक आर के सिंह, संजय कुमार, के के भट्ट, डी के आचार्य, रीता कुमारी, लिली बेग, सोनालिका दास, अनुराधा कुमारी, पूनम लकड़ा, डी एम तिवारी, एस एस महतो सहित विद्यालय के शिक्षकगण मौजूद थे। मंच संचालन के के सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन उप-प्राचार्य सुकुमार बेहरा ने किया।

 261 total views,  1 views today

You May Also Like