गर्मी के तीखे तेवर से बढे लू के मरीज

बोकारो। गर्मी के तीखे तेवर से लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। सदर अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा निजी अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इधर, गर्मी को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। विभाग ने सभी अस्पतालों को लू के इलाज के लिए पर्याप्त दवाइयां रखने के निर्देश दिए हैं। हर अस्पताल में चौबीसों घंटे डॉक्टरों और पारामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है। सदर अस्पताल में इन दिनों रोजाना करीब 400 की संख्या में मरीज इलाज का आ रहे हैं।

इनमें से कई मरीज लू लगने की शिकायत को लेकर पहुंच रहे हैं। अस्पताल के आंकड़ों अनुसार प्रतिदिन करीब लू लगने के करीब 40 मरीज हर दिन आ रहे हैं। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अर्जुन प्रसाद ने कहा कि लू लगने से उल्टी-दस्त की समस्या आ जाती है। अगर यह एक दिन से अधिक बनी रहे तो तुरंत चिकित्सक को दिखाना चाहिए। अनदेखी करने पर जान को भी खतरा रहता है।

गर्मी में खानपान के कारण भी उल्टी-दस्त व पेट दर्द के मामले ज्यादा आ रहे हैं। आंतों के संक्रमण से दस्त और उल्टी होने लगती है। बहुत जरूरी न हो तो दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक धूप में निकलने से बचना चाहिए। बाहर खाली पेट न जाएं, पानी भी भरपूर पी लें। शरीर को ढंककर रखे और हल्के रंग के सूती कपड़े पहने। हर आधे घंटे बाद 10 मिनट के लिए छांव में जाएं। नशीले पदार्थ और चाय-काफी से बचें।

 636 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *