गुरु तेग बहादुर के 345वें शहीद दिवस पर कार्यक्रम

प्रहरी संवाददाता/ बेरमो (बोकारो): गुरुद्वारा कमेटी कथारा (Gurudwara committee Kathara) द्वारा गत् 1 दिसंबर को गुरु तेग बहादुर के 345वें शहीद दिवस कार्यक्रम पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर जमशेदपुर (Jamshedpur) से आए ग्रंथी जत्था सरदार जसवीर सिंह, सरदार अमर वीर सिंह, मनप्रीत कौर और बच्ची गगनप्रीत कौर ने गुरु तेग बहादुर का कबीरी गाथा प्रस्तुत कर सिख समुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर इंटक के केंद्रीय महामंत्री झारखंड के पूर्व मंत्री एवं बेरमो विधानसभा (Bermo Vidhansabha) कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद सिंह (Rajendra Prasad Singh) ने यहां गुरुद्वारा में गुरु तेग बहादुर की शहीदी दिवस कार्यक्रम में मत्था टेका और कबीर गाथा का श्रवण किया। साथ में बेरमो प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, श्रमिक नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, अजय कुमार सिंह, अंजनी त्रिपाठी, सुर्यपत सिंह, पप्पू लाला, शमशुल हक, समाजसेवी विल्सन फ्रांसिस उर्फ बबलू, मिथिलेश तिवारी, विनय कुमार सिन्हा सहित कई कांग्रेसी मौजूद थे।

शहीदी दिवस को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष सरदार गुरुनाम सिंह, सचिव गुरमीत सिंह, कोषाध्यक्ष निशांत सिंह, अवतार सिंह, सार्दूल सिंह,सुरजीत सिंह, राजेंद्र सिंह, गामा सिंह, लोना सिंह, बख्शीश सिंह, लखबीर सिंह, अनिल धवन, मनजीत सिंह, सतनाम सिंह, सुरेंद्र सिंह, गोल्डी सिंह, गोपी प्रिंस आदि का सराहनीय योगदान रहा।

 441 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *