गुरु पूर्णिमा के अवसर पर नगर आयुक्त ने किया श्रमदान व लगाए वृक्ष

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) के अवसर पर 5 जुलाई को उपनगर चास (Chas) के अपर नगर आयुक्त शशिप्रकाश झा द्वारा निगम क्षेत्र के धर्मशाला चौक (श्रीराम चौक) से गरगा पुल (Garga bridge) तक श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही जगह-जगह पर पौधारोपण भी किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीआरपीएफ 26 वीं बटालियन एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपने हाथों में झाड़ू थाम कर कचरे को साफ करते दिखाई दिए।

उनके साथ सामाजिक संगठन के लोगों ने भी इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
यहां अपर नगर आयुक्त शशिप्रकाश झा ने बताया कि पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ लगाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि पेड़-पौधे से वातावरण शुद्ध होता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत आज हमने चास नगर निगम क्षेत्र में सफाई अभियान एवं पौधारोपण का कार्यक्रम किया। यह आगे भी चलता रहेगा।

अपर नगर आयुक्त ने कहा कि अपने घरों की सफाई के साथ-साथ शहरों को भी साफ सुथरा रखना है। इसलिए गुरु पूर्णिमा के अवसर पर इस अभियान को चलाया गया और आगे भी चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम लोगों ने पौधे लगाने का कार्यक्रम रखा है एवं स्वच्छता को लेकर साफ सफाई का कार्य कर रहे हैं।

जिससे वातावरण शुद्ध हो। लोग स्वस्थ रहें। पर्यावरण में सुधार हो। इस दृष्टि से हम लोगों ने यह कार्यक्रम चलाया। इस दौरान सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा, कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार सहित विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं स्थानीय रहिवासी उपस्थित थे।

 338 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *