पिस्टल के साथ चार हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार

अशोक सिंह/ बगोदर (गिरिडीह)। वैश्विक नोबेल कोरोनावायरस (Coronavirus) जैसी महामारी में लाॅक डाउन रहने के बावजूद बगोदर पुलिस ने हथियार के साथ चार हार्डकोर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफल रहा है। उक्त जानकारी गिरिडीह एसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने बगोदर थाना मे 30 अप्रैल को प्रेस वार्ता आयोजित कर दी।

एसपी झा ने बताया की मुंडरो घुठिया पेसरा पक्की सड़क पर रोड ब्लाॅक कर हथियार के बल पर अपराधियों ने बीते 29 अप्रैल की सुबह एक पिकअप वैन को लुट लिया था। बगोदर पुलिस त्वरित कारवाई करते हुए लुटे गये पिकअप के साथ एक अपराधी को महुआटांड जंगल से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के बाद चार अन्य अपराधी के शामिल होने की जानकारी हुई। बगोदर थाना प्रभारी ने अपराधी सरगना (एनएसपीएम) के मुख्य सरगना उमेश गिरी उर्फ उमेश पाण्डेय उर्फ उमेश दास (निवासी चुकचुको बिष्णुगढ) को गिरफ्तार कर लिया। इस पर पूर्व में 11 मामले दर्ज है। इसके पूर्व वह कई बार जेल भी जा चुका है। इसके आलवे छोटु प्रसाद उर्फ छोटी महतो ग्राम नउवाडीह विष्णुगढ़ (हजारीबाग) के रहने वाले हैं। इसके अलावा महुँआटांड जंगल से अनिल कुमार महतो ग्राम मुंडरो से, मुकेश राणा ग्राम सरहता थाना इटखोरी, बगोदर से एनएसपीएम सरगना के मुखिया उमेश गिरि को बिहार के नवादा से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लोडेड पिस्टल, एक लोडेड देशी कट्टा, एक खाली मैग्जिन, लुटा गया पिकअप वैन तथा लुट मे प्रयोग किया एक बाइक जब्त किया गया है। प्रेस वार्ता मे बगोदर सरिया एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो, पुलिस निरीक्षक आरएन चौधरी, थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक रजनीश कुमार, राजकिशोर शर्मा, वेद प्रकाश पाण्डेय शामिल थे। वहीं लुटे गये पिकअप वैन के मालिक मंझिलाडीह निवासी प्रदीप साव के आवेदन पर बगोदर पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 299 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *