सहायक श्रमायुक्त कार्यालय में लम्बित तीन मामलों का निष्पादन

  • सहायक श्रमायुक्त ने मजदूरों को दिलवाया 9 लाख 95 हजार 5 सौ रुपया का चेक
  • लॉकडाउन अवधि के दौरान मजदूरों का बकाया वेतन का भुगतान किया गया

एस.पी.सक्सेना/ (बोकारो)। सहायक श्रमायुक्त बोकारो थर्मल हरेन्द्र सिंह ने 10 जुलाई को मजदूरो की समस्याओं से सम्बंधित तीन मामलों का निष्पादन करते हुए कुल 9 लाख 95 हजार पांच सौ रुपये का भुगतान सभी मजदूरों के बीच चेक के द्वारा उनके बैंक खाते में जमा करा दिया।
इस संबंध में सिंह ने बताया कि तेनुघाट थर्मल पॉवर स्टेशन प्लांट ललपनियाँ (Tenughat Thermal Power Station Plant Lalpania) में मगध इंजीनियरिंग कम्पनी के मालिक मो. केजे खान ने परिवर्तन शील महंगाई भत्ता के रूप में सात मजदूरों को 1,38,000/- (एक लाख अड़तीस हजार) रुपये का भुगतान चेक के द्वारा किया। यह मामला वर्ष 2001 से लम्बित था। जिसका निष्पादन 10 जुलाई को किया गया।

उन्होंने बताया कि 07 मजदूरों का 46 हजार रुपया बकाया होने की शिकायत सहायक श्रमायुक्त कार्यालय बोकारो थर्मल (Bokaro Thermal)में किया गया था। जिसके बाद यह कारवाई करते हुए 46 हजार के दुगना मुआवजा 92 हजार जोड़कर कुल एक लाख 38 हजार रुपया भुगतान उनके बैंक खाते में ट्रांसपर कर किया गया।

मजदूर रामजीवन राम का अन्तिम पावना राशि का भुगतान किया

फुसरो बाजार में संचालित कारखाना इंटर कॉमर्शियल में कार्यरत मजदूर रामजीवन राम जो अस्वस्थ थे उनके शिकायत आवेदन का भी निष्पादन करते हुए अन्तिम पावना (फाइनल भुगतान ) राशि के रूप में 55 हजार 5 सौ रुपया का भुगतान चेक के द्वारा किया गया। ज्ञातव्य हो कि मजदूर रामजीवन राम वर्ष 2005 से काम कर रहे थे जो 2018 में अस्वस्थ होने के कारण काम छोड़ चुके थे। जिनका फाइनल भुगतान कम्पनी के द्वारा नहीं दिया जा रहा था।

लॉकडाउन अवधि के दौरान मजदूरों का बकाया वेतन का भुगतान किया गया

ओएनजीसी टाटा प्रोजेक्ट के आधीन कार्यरत पेटी ठेकेदारों ने लॉकडाउन अवधि के दौरान मजदूरों के वेतन का भुगतान नहीं कर रहा था। जिस कारण मजदूरों की स्थित दायनीय हो गई थी। जिसकी शिकायत मजदूरों ने सहायक श्रमायुक्त कार्यालय बोकारो थर्मल में किया था। विभाग ने त्वरित कारवाई करते हुए संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी किया और सभी ठेकेदार श्रम न्यायालय में उपस्थित होकर फिलहाल 47 मजदूरों को कुल 8 लाख रुपया का भुगतान चेक द्वारा किया गया।

साथ ही 57 मजदूरों का वेतन का भुगतान जो लगभग 10 लाख रुपया का भुगतान करने हेतु 15 दिनों का समय ठेकेदारों द्वारा मांगा गया है। वर्षो से लम्बित मामलों के निष्पादन हो जाने से बकाया रुपया पाने वाले मजदूरों में हर्ष है। मजदूरों ने इसके लिए सिंह को साधुवाद दिया।
मौके पर श्रम अधीक्षक कार्यालय कर्मी राजेश कुमार, गणेश राम सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद थे।

 317 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *