ईको पार्क का खाका बनकर तैयार

पार्क में सभी के मनोरंजन की होगी व्यवस्था-प्रधान

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। सीसीएल कथारा (CCL Kathara) क्षेत्र के स्वांग गेस्ट हाउस (Swang Guest house) के समीप बनने वाला ईको पार्क (ECO Park) का खाका बनकर तैयार हो गया है। मुख्यालय द्वारा आदेश मिलने के बाद इसके बनने का रास्ता साफ हो जाएगा।पार्क में हर उम्र के लोगों के मनोरंजन का खास खयाल रखा गया है। उक्त बातें कथारा क्षेत्र के उप महाप्रबंधक असैनिक रंजन कुमार प्रधान ने 20 जुलाई को जगत प्रहरी से अनौपचारिक भेंट में कही।

उन्होंने कहा कि सीसीएल कोयला उत्‍पादन के अलावा पर्यावरण संरक्षण व आसपास के रहिवासियों के हितों का खास तौर पर खयाल रखती रही है। जिसमें सीएसआर योजना काफी प्रभावी रहा है। इस मुहिम के अंतर्गत कथारा क्षेत्र के स्वांग गेस्ट हाउस के समीप लगभग 20 हेक्टेयर भूमि क्षेत्र में ईको पार्क बनाया जाएगा।

जिसमें ट्युलिप गार्डेन, ब्लैक बेरी लाईन, रैनबो डिजनी लैंड, बोटेनीकल ट्री गार्डन, ट्योए ट्रेन, रोज गार्डन, वाटर पार्क, फूड पार्क, ओपन एयर जिम, चिल्ड्रेन पार्क, फिशवे टॉय, आइसलैंड वाटर स्पोर्ट्स क्लब, रेस्तराँ बार, शिशु क्लब आदि की व्यवस्था होगी। साथ ही इस ईको पार्क में सभी उम्र के लोगों के मनोरंजन की व्यवस्था होगी।

ज्ञात हो कि सीसीएल प्रबंधन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि कथारा, बीएंडके, पिपरवार, ढोरी, रजरप्पा और बरका-सयाल क्षेत्र में ईको-पार्क विकसित किया जायेगा। प्रत्‍येक पार्क लगभग 20 हेक्‍टेयर भूमि पर बनाया जायेगा। जिसमें विभिन्‍न जैव विविधता, मृदा संरक्षण एवं पर्यावरण संबंधी अन्‍य गतिविधियों को आधुनिक तकनीकी के माध्‍यम से विस्‍तारित किया जायेगा।इसी कड़ी में कथारा क्षेत्र के हजारी पंचायत स्वांग गेस्ट हाउस के समीप आगामी 23 जुलाई को ईको पार्क निर्माण का शिलान्यास किया जाना है।

 404 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *