नशे में चूर सीसीएल कर्मी ने सरेआम दारोगा को दी धमकी

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। शराब का नशा ही ऐसा होता है कि जब चढ़ जाती है तो उसके सामने किसी की नहीं चलती है। नशा रूपी साहब जब इंसान पर सवार हो जाता है तब वह स्वयं को दुनियां का सबसे शक्तिशाली समझने लगता है। कुछ ऐसा ही नजारा 10 भी को बोकारो (Bokaro) जिला के हद में कथारा मोड़ मुख्य चौक पर देखने को मिला। जब एक सीसीएल (CCL) कर्मी शराब के नशे में धूत्त सुरक्षा ड्यूटी में तैनात बोकारो थर्मल थाना के कनिय अवर निरीक्षक (दारोगा) सुधांशु श्रीवास्तव से बिना वजह उलझ गया और वर्दी उतरवा देने की सरेआम धमकी देने लगा।

बेचारे दारोगा जी को काटो तो खून नहीं। किसी प्रकार वे अपने गुस्से को काबू में रखने की जद्दोजहद करते दिखे। आश्चर्य इस बात का है कि दिन के एक बजे शराबी लोगों के सामने ही ऐसी तैसी करता रहा और लोग उसे रोकने की कोशिश तक नहीं की। वाह री दुनिया। जिसके लिए पुलिस वाले अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर जिंदगी बचाने में दिन रात की परवाह तक नहीं करता। वही जनता ऐसी परिस्थिति में उस पुलिस वाले की माखौल उड़ाते देखता रह जाता है।

खैर नशे में चूर विभागीय कर्मी के कारनामे को रोकने का असफल प्रयास वहीं तैनात सीसीएल के सुरक्षा विभाग के एक सहायक अवर निरीक्षक द्वारा किया गया। इसके बाद भी उक्त शराबी मानने को तैयार नहीं हुआ और वह लगातार दारोगा जी को गालियों से सुशोभित करता रहा। इस संबंध में तैनात दारोगा जी से पुछे जाने पर उन्होंने बताया कि नशे में धूत्त उक्त आदमी को रोकने का प्रयास किया गया था। बावजूद इसके वह उल्टा भड़क गया तथा अपने एक रिश्तेदार के पुलिस अधिकारी होने का धौंस जमाते हुए बर्दी उतरवा देने की धमकी दे रहा है।

 438 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *